Tach – WhatsApp ने लॉन्च किया ग्रुप चैट्स के लिए वॉयस चैट फीचर, जानें कैसे करता है काम

Last Updated:
WhatsApp Latest Feature: वॉट्सएप ने अब वॉयस चैट फीचर को सभी ग्रुप चैट्स के लिए उपलब्ध कर दिया है, न कि केवल बड़े ग्रुप्स के लिए. इससे जुड़ी सारी जानकारी यहां जानिए.
Whatsapp ने नया फीचर लॉन्च किया
हाइलाइट्स
- WhatsApp ने सभी ग्रुप्स के लिए वॉयस चैट फीचर लॉन्च किया.
- वॉयस चैट फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है.
- ग्रुप चैट में वॉयस चैट शुरू करने के लिए नीचे से ऊपर स्वाइप करें.
नई दिल्ली. WhatsApp ने सभी ग्रुप चैट्स के लिए वॉयस चैट फीचर लॉन्च किया है. ये फीचर अब एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. WhatsApp ने ग्रुप चैट्स को और भी मजेदार बनाने के लिए इस नए फीचर को जोड़ा है. अब ग्रुप्स, चाहे उनमें कितने भी सदस्य हों, मल्टीपल मेंबर्स के साथ वॉइस चैट होस्ट कर सकते हैं. वैसे ये फीचर पिछले कुछ सालों से मौजूद था, लेकिन WhatsApp ने इसे केवल बड़े ग्रुप्स तक ही सीमित रखा था. अब, ये फीचर सभी साइज के ग्रुप्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है.
WhatsApp के नए अपडेट में अब कई सदस्यों को एक साथ क्विक वॉयस चैट में शामिल होने की सुविधा मिलती है. ये फीचर दरअसल उन सिचुएशन यानी स्थितियों के लिए अच्छा है, जहां टेक्स्ट चैट काफी नहीं होती. जैसे कि जब चर्चा में अर्जेंसी है या बहुत कॉम्प्लेक्स है और लोगों को एक साथ आने की जरूरत होती है, तो इसके लिए ये फीचर अच्छा ऑप्शन है. साथ ही, यह उन मौकों के लिए भी सही है जब बातचीत के लिए सभी को ग्रुप कॉल पर होने की जरूरत नहीं होती.
AI का इस्तेमाल कर गेम को और एडिक्टिव बना रहा Candy Crush? बार-बार लौट आते हैं गेमर्स, नहीं रोक पाते खुद को
WhatsApp Voice Chat: इस फीचर को कैसे यूज करें
वॉइस चैट फीचर अब WhatsApp के लेटेस्ट और सबसे अपडेटेड वर्जन में उपलब्ध है, जिसे आप Google Play और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही आप ऐप का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करेंगे, आप इस नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
– अपने पसंदीदा WhatsApp ग्रुप में जाने के लिए चैट के नीचे जाएं.
– अब, नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और तब तक होल्ड करें जब तक आपको वॉइस चैट का प्रॉम्प्ट न दिखे. बातचीत शुरू करने के लिए ‘ओके’ पर टैप करें.
– वॉइस चैट शुरू होते ही आप बोल सकते हैं और अपना मैसेज दे सकते हैं. ग्रुप को उस वॉइस चैट का लिंक मिलेगा जिसे आपने बनाया है.
– ध्यान दें कि वॉइस चैट बाकी ग्रुप मेम्बर्स को कोई नोटिफिकेशन या कॉल नहीं भेजेगा. केवल वे मेम्बर्स जो ग्रुप चैट विंडो में एक्टिव हैं या उसे एक्सप्लोर कर रहे हैं, वे ही इसमें शामिल हो सकते हैं.
– वॉइस चैट में आपको कॉल कंट्रोल ऑप्शंस मिलते हैं, जिससे आप इसे खत्म कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर माइक को म्यूट कर सकते हैं. दूसरे मेम्बर्स देख सकते हैं कि और कौन-कौन शामिल हुआ है.
– दूसरे ग्रुप मेम्बर्स जब चाहें वॉइस चैट में शामिल हो सकते हैं और छोड़ सकते हैं.
Source link