Tach – WhatsApp Status gets Instagram-like feature know how does it work in hindi| WhatsApp Status में आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर, Music लवर्स की बल्ले-बल्ले; जानिये कैसे काम करता है? | Hindi news, tech news

Last Updated:
वॉट्सऐप, अपने यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है. ये फीचर म्यूजिक लवर्स को जरूर पसंद आएगा. नए स्टेटस अपडेट से यूजर अपने पसंदीदा गाने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे.
whatsapp ला रहा नया स्टेटस फीचर
नई दिल्ली. दुनियाभर में वॉट्सऐप के 3.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स है. यानी ये धरती पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म में से एक है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पेश करता रहता है. अब वह एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो म्यूजिक लवर्स को खास पसंद आने वाला है. कंपनी फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस नये फीचर में यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस अपडेट में म्यूजिक जोड़ पाएंगे.
पिछले एक साल में, प्लेटफॉर्म ने कई अपडेट पेश किए हैं, जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स पर सीमा हटाना और नकली फोटो का पता लगाने के लिए टूल लॉन्च करना. यह नया फीचर प्लेटफॉर्म पर और भी अधिक उत्साह लाने का दावा करता है. खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर स्टेटस सेक्शन का उपयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें : रातभर जीरो वॉट का बल्ब जलाने से कितना बिजली बिल आता है? 100 में 99 लोग नहीं जानते
इंस्टाग्राम जैसा WhatsApp का म्यूजिक स्टेटस फीचर
इस नए स्टेटस अपडेट के साथ, यूजर्स अपने पसंदीदा गाने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे. स्टेटस सेक्शन में ड्राइंग एडिटर में एक नया म्यूजिक बटन जोड़ा गया है. यूजर इस बटन पर टैप कर सकते हैं, जहाँ यूजर आसानी से अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं, जिसे वे अपनी फोटो या वीडियो के साथ शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अभी भी टेस्टिंग फेज में है. हालांकि, जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है. ये बिल्कुल फंक्शनलिटी इंस्टाग्राम के म्यूजिक कैटलॉग के जैसा है, जिससे यूजर ट्रैक सर्च कर सकते हैं, ट्रेंडिंग म्यूजिक से चुन सकते हैं और यहां तक कि शेयर करने के लिए गाने के खास हिस्से भी चुन सकते हैं.
जानें कैसे करता है काम ?
यूजर गानों और ट्रेंडिंग ट्रैक की लाइब्रेरी ब्राउज कर सकते हैं. फोटो के लिए, आप 15 सेकंड तक का म्यूजिक क्लिप जोड़ सकते हैं. वहीं अगर वीडियो के लिए म्यूजिक लगाना है तो इससे ज्यादा का भी हो सकता है. गानों को कंटेंट के साथ सिंक किया जा सकता है.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 22:59 IST
WhatsApp Status में आया इंस्टाग्राम जैसा फीचर, Music लवर्स की हुई मौज
Source link