Tach – WhatsApp to Stop Working On these iPhones This Year Know why company doing so in hindi | इन iPhones यूजर्स के ल‍िए बंद होने वाला है WhatsApp, कंपनी ने क्‍यों ल‍िया ये फैसला; जानें | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको ये खबर जरूर पता होनी चाह‍िए. वॉट्सएप इस साल कुछ आईफोन यूजर्स के ल‍िए काम करना बंद कर देगा. वॉट्सएप ने ये फैसला क्‍यों ल‍िया है और वह कब से ऐसा करने वाला है, आइये जानते हैं.

WhatsApp इन आईफोन हैंडसेट पर काम नहीं करेगा.

नई द‍िल्‍ली. WhatsApp अब स्‍मार्टफोन यूजर्स की ज‍िंंदगी का ह‍िस्‍सा बन गया है. ना केवल पर्सनल स्‍पेस में, बल्‍क‍ि ये ऑफ‍िस से भी आपको कनेक्‍टेड रखता है. लेक‍िन कुछ आईफोन यूजर्स को ये जानकर मायूसी होगी क‍ि अब उनके  iOS ड‍िवाइस को वॉट्सएप से सपोर्ट नहीं म‍िलेगा. WhatsApp लंबे समय से iOS के कई वर्जन्‍स को सपोर्ट करता आया है, ताक‍ि कई iOS रिलीज और iPhone मॉडल के यूजर्स वॉट्सएप का उपयोग कर सकें. कंपनी अब कुछ पुराने iOS वर्जन के लिए अपना सपोर्ट हटा रही है.

बता दें क‍ि ये बदलाव स्‍टैंडर्ड वॉट्सएप और बिजनेस वॉट्सएप दोनों पर लागू होगा. क्योंकि दोनों ऐप एक ही कोड और सिस्टम शेयर करते हैं. वॉट्सएप इसी साल ये कदम उठाने वाला है. कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा भी की थी. लेक‍िन कंपनी ऐसा क्‍यों कर रही है, वह कब से इसे लागू करने वाली है और कौन से यूजर्स इससे प्रभाव‍ित होने वाले हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें : Reliance Jio वापस ले आया ये क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान, यूजर्स ने कहा- द‍िल जीत ल‍िया

इन आईफोन मॉडल्‍स पर वॉट्सएप का सपोर्ट होगा बंद
हाल ही में एक अपडेट में, WhatsApp ने कहा था क‍ि वह 5 मई से iOS के पुराने वर्जन को अपना सपोर्ट नहीं देगा. मैसेजिंग ऐप 15.1 से पहले के iOS वर्जन का सपोर्ट नहीं करेगा. यहां तक ​​कि टेस्टफ्लाइट पर पुराने बीटा वर्जन के जर‍िये इसे एक्सेस करने वाले यूजर्स के लिए भी ये लागू हो रहा है. WhatsApp ने बीटा टेस्टर्स को इन डिवाइस पर लेटेस्‍ट ऐप वर्जन इंस्टॉल करने से पहले ही रोक दिया है.

iOS के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 25.1.10.72 को इंस्टॉल करने से पहले, जिन यूजर्स ने अपने iPhone को बीटा प्रोग्राम में इनरॉल किया है, उन्हें ये कंफर्म करना होगा कि उनका डिवाइस iOS 15.1 या बाद के वर्जन पर चल रहा है.

ये नहीं इस्‍तेमाल कर पाएंगे WhatsApp
iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5s जैसे पुराने iPhone को यूज करने वाले बीटा टेस्टर्स के लिए वॉट्सएप मई 2025 से काम करना बंद कर देगा. क्योंकि इन डिवाइस को iOS 15 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है. फ‍िलहाल WhatsApp बीटा रिलीज खत्‍म होने से पहले कुछ और हफ्तों तक काम करना जारी रखेगा. हालांकि, यूजर्स अब भी ऐप के स्‍टेबल वर्जन पर स्विच कर सकते हैं, जिसे मई के पहले खत्‍म होने तक अपडेट म‍िलेंगे.

hometech

इन iPhones यूजर्स के ल‍िए बंद होने वाला है WhatsApp, नहीं हो पाएगी कॉल-मैसेज


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News