Tach – WhatsApp Update: आम यूजर के हाथ में दे दिया सेलिब्रिटी वाला फीचर

नई दिल्ली. आम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका वॉट्सऐप अब एक ऐसा फीचर ला रहा है, जो हमारी लाइफ को और आसान बना देगा. कोई भी चीज शेयर करने के लिए अब यूजर्स को महज QR कोड की जरूरत होगी. एक बार सुनने में लग सकता है कि यह मुश्किल होगा, मगर हकीकत में यह मुश्किल नहीं काफी आसान रहने वाला है. चलिए जानते हैं इस फीचर की पूरी डिटेल, और यह भी कि कैसे इसे इस्तेमाल में लाया जाएगा.

आपको याद होगा पिछले साल वॉट्सऐप का चैनल्स फीचर लॉन्च किया गया था. यह फीचर पहले सिर्फ बड़े सेलिब्रिटी और ब्रांड्स के लिए ही था. लेकिन अब इसे हर यूजर के लिए खोल दिया गया है. यह फीचर आपको अपनी खुद की जानकारी ब्रॉडकास्ट करने का प्लेटफॉर्म देता है. फिलहाल चैनल्स को लिंक के जरिए शेयर किया जा सकता है, लेकिन अब QR कोड की मदद से इसे और भी आसान बनाया जा रहा है. मतलब ये कि यदि आप वह क्यूआर स्कैन करेगा तो वॉट्सऐप पर मौजूद आपका चैनल उसके सामने खुल जाएगा.

QR कोड फीचर की टेस्टिंग
WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने QR कोड जनरेशन का नया फीचर एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.25.7 में रोलआउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, यह फीचर पहले वर्जन 2.24.22.20 में देखा गया था, लेकिन उस समय यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं था. अब यह बड़ी संख्या में टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें – स्मार्टफोन के डब्बे के अंदर होती है बड़े काम की ये छोटी-सी चीज, बिना सोचे समझे फेंक देते हैं लोग

आईओएस के बीटा वर्जन में भी इस फीचर की झलक देखी गई है. हालांकि, अभी यह पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है.

QR कोड के जरिए चैनल्स को शेयर करना न केवल तेज और सुविधाजनक है, बल्कि यह तकनीक उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो लिंक कॉपी-पेस्ट से बचना चाहते हैं. इसका इस्तेमाल सेलिब्रिटीज, ब्रांड्स और छोटे क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स तक जल्दी और सीधे जुड़ने के लिए कर सकते हैं.

पिछले कुछ वॉट्सऐप अपडेट्स
वॉट्सऐप ने केवल चैनल्स फीचर में ही सुधार नहीं किया है, बल्कि हाल के बीटा अपडेट्स में मीडिया शेयरिंग को भी बेहतर बनाया है. एक नए अपडेट में चैट टेक्स्ट बॉक्स में गैलरी का विकल्प जोड़ा गया है, जो पहले कैमरा शॉर्टकट था. अब यूजर्स को गैलरी और कैमरा दोनों का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा, वॉट्सऐप ने ‘लिस्ट्स’ फीचर लॉन्च किया है, जो कई तरह के फिल्टर्स के जरिए चैटिंग को व्यवस्थित करता है.

इस महीने का एक और बड़ा अपडेट वॉयस ट्रांसक्रिप्शन का है, जो यूजर्स को वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा देता है. यदि आपने इसे अभी तक ट्राय नहीं किया है तो करके देखना चाहिए. आपकी आवाज को हाथों हाथ टेक्स्ट में बदल सकने में कामयाब है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News