Tach – Which company had made first mobile phone in the world know about first cell phone in hindi | इस कंपनी ने बनाया था दुन‍िया का पहला मोबाइल फोन, मजेदार है कहानी | Hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. मोबाइल फोन की बदौलत, आज आप इंटरनेट पर सर्फिंग कर सकते हैं, वीडियो गेम खेल सकते हैं, नए लोगों से मिल सकते हैं, अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं, मैप देख सकते हैं और अपने डेस्‍ट‍िनेशनतक जाने के लिए रास्‍ता भी देख सकते हैं. मेड‍िकल फैस‍िल‍िटी से लेकर ट‍िकट बुक करने  और घर का राशन मंगाने तक, मोबाइल आपके हर काम को आसान बनाने में आपकी मदद कर रहा है. इसकी वजह से आप कहीं भी जाएं, अपना काम अपने साथ ले जा सकते हैं और अपनों से कनेक्‍टेड रह सकते हैं.

लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि आपके अनग‍िनत काम को चुटकी में आसान करने वाला ये मोबाइल फोन बनाया क‍िसने था ? क‍िस कंपनी ने इसे पहली बार बनाया और बेचा था? पहली बार जब इसे बनाया गया तब ये कैसा द‍िखता था और क्‍या वर्तमान में जो हैंडसेट बाजार में हैं, वैसा ही था?

यह भी पढ़ें: क‍िसने की थी भारत में मोबाइल से पहली कॉल? जवाब दे द‍िया तो मान जाएंगे लोहा

मोटोरोला के इंजीन‍ियर ने बनाया पहला मोबाइल
मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने कभी नहीं सोचा था कि उनका प्रोजेक्ट इतिहास के सबसे जरूरी आविष्कारों में से एक बन जाएगा. मार्ट‍िन, मोबाइल फोन से कॉल करने वाले दुन‍िया के पहले इंसान थे. लेक‍िन ये एक द‍िन में नहीं हुआ. सालों तक इंजीनियर ने इस पर शोध किया, ज‍िसके बाद कुछ ऐसा बनकर सामने आया ज‍िसने पूरी दुन‍िया को बदल द‍िया. 17 अक्टूबर 1973 को, मार्ट‍िन दुन‍िया का पहला रेडियो टेलीफोन सिस्टम बनाया और इसी टेलीफोन सिस्टम की बदौलत, मार्ट‍िन कूपर DynaTAC 8000X मोबाइल फोन से पहली बार मोबाइल फोन कॉल करने में सफल हुए.

पहली कॉल क‍िसे की
आप ऐसा सोच रहे होंगे क‍ि मोबाइल फोन बनाने के बाद मार्ट‍िन ने जरूर क‍िसी दोस्‍त को फोन क‍िया होगा. नहीं… उन्‍होंने अपने सबसे बड़े तकनीकी प्रतिद्वंद्वी जोएल एंगेल को फोन लगाया. जोएल एंगेल एटी एंड टी में एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर थे.

यह भी पढ़ें: Top 10 Best Upcoming Smartphone: नये साल के पहले ही महीने में आ रहे ये धाकड़ फोन, खरीदने की कर लें तैयारी

1 क‍िलो से ज्‍यादा था DynaTAC 8000X मोबाइल का वजन
आज आप भले ही कुछ ग्राम वजन वाले हैंडसेट यूज कर रहे हों, लेक‍िन दुन‍िया के पहले मॉडल का वजन 1.1 किलोग्राम था और इसका माप 33 x 4.5 x 8.9 था. यानी आज के फोन की तुलना में काफी मोटा. पहला मोबाइल फोन केवल 30 मिनट का टॉक टाइम देता था और ठीक से काम करने के लिए इसे 10 घंटे चार्ज करने की जरूरत होती थी. मोटरोला कंपनी ने इसे 13 मार्च 1983 को 3,995 अमेरिकी डॉलर की भारी कीमत पर लॉन्च किया था.

हालांकि आज के हि‍साब से देखें तो पहला मोबाइल इतना यूजफुल नहीं था. लेक‍िन यूजर्स को कॉल करने के लिए लैंडलाइन से बंधे रहने की जरूरत को इसने कम कर द‍िया.  इसके लॉन्च होने के एक साल बाद, दुनिया भर में लगभग 300,000 लोगों के पास DynaTAC 8000X था.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News