Tach – Why online Train Tickets Costlier Than Counter Fare Govt Explains in hindi | ऑनलाइन ट्रेन टिकट, काउंटर ट‍िकट से महंगा क्यों होता है? सरकार ने बताई वजह | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

अगर आप ट्रेन से अक्‍सर सफर करते हैं तो ऑनलाइन ट्रेन की ट‍िकट और काउंटर से टिकट बुक‍िंग के अंतर को जानते होंगे. ये अंतर ट‍िकट के पैसों में भी द‍िखता है. आइये जानते हैं क‍ि ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग में ज्‍याद पैसे क्…और पढ़ें

ऑनलाइन ट‍िकट के ज्‍यादा पैसे क्‍यों देने पडते हैं.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ऑनलाइन ट्रेन की ट‍िकट जरूर बुक करते होंगे. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि ऑनलाइन ट्रेन ट‍िकट बुक‍िंग, ऑफलाइन या काउंटर से ट‍िकट के मुकाबले ज्‍यादा महंगी होती है. एक ही ट्रेन की ट‍िकट के ल‍िए दो अलग तरह का क‍िराया क्‍यों देना पड़ता है. क्‍या ऑनलाइन बुक‍िंग में यात्र‍ियों को व‍िशेष सुव‍िधाएं दी जाती हैं?

इसे लेकर सरकार ने राज्यसभा में जवाब द‍िया और कहा कि आईआरसीटीसी के जर‍िये ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को कंवेन‍ियस फी और ट्रांजेक्‍शन चार्ज देना पड़ता है, ज‍िसके कारण रेलवे काउंटर से ल‍िए गए ट‍िकट के मुकाबले ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग; Airtel और Vi के ल‍िए बना जी का जंजाल

सरकार ने बताई वजह
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने IRCTC टिकट कीमत निर्धारण में अंतर के बारे में सवाल पूछा था, ज‍िसका जवाब देते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा क‍ि आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा देने के ल‍िए काफी खर्च करता है और टिकटिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के रखरखाव और अपग्रेड करने में जो लागत आती है, उसको कम करने के लिए, आईआरसीटीसी कंवेन‍िएंस फीस लगाया जाता है. वैष्णव ने कहा क‍ि इसके अलावा, बैंक ट्रांजेक्‍शन चार्ज भी देना होता है.

दरअसल, राउत ने जानना चाहा था कि आईआरसीटीसी के जर‍िए ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटर पर टिकट खरीदने वालों की तुलना में अधिक भुगतान क्यों करना पड़ता है. वैष्णव ने कहा क‍ि आईआरसीटीसी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग फैस‍िल‍िटी भारतीय रेलवे की सबसे अधिक यात्री अनुकूल पहलों में से एक है. फ‍िलहाल 80 प्रतिशत से अधिक र‍िजर्व्‍ड टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं.

उन्होंने कहा क‍ि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा देता है, जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आरक्षण काउंटर पर जाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है और यात्रा के समय और परिवहन लागत में भी बचत हुई है.

hometech

ऑनलाइन ट्रेन टिकट, काउंटर ट‍िकट से महंगा क्यों होता है? सरकार ने बताई वजह


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News