Tach – women day 2025 vivo launches kanyagyaan to empower women on mahila diwas in hindi – Women’s Day 2025: Vivo ने लॉन्‍च क‍िया ‘KanyaGyaan’; जान‍िये क्‍या हैं इसके फायदे – Hindi news, tech news

Last Updated:

Mahila Diwas 2025: इसे लेकर वीवो कई महीनों से पायलट प्रोजेक्‍ट चला रहा था, ज‍िसमें 150 मह‍िलाओं ने ह‍िस्‍सा ल‍िया इसमें 60 फीसदी मह‍िलाएं आर्थ‍िक रूप से कमजोर पृष्‍ठभूम‍ि से थीं.आइये जानते हैं क्‍या वीवो का कन…और पढ़ें

जान‍िये क्‍या है वीवो का कन्‍याज्ञान और कैसे मह‍िलाओं को फायदा पहुंचा रहा

International Women’s Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के खास मौके को और भी खास बनाने के ल‍िए मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने एक नई पहल ‘कन्याज्ञान’ शुरू की है. इसका उद्देश्य भारतीय युवा महिलाओं को STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में करियर बनाने के लिए स्‍किल्‍ड बनाना है. कंपनी ने इसे 5 मार्च को शुरू क‍िया है. कंपनी ने कहा कि STEM करियर में महिलाओं के बिना, देश अपनी लगभग आधी वैज्ञानिक क्षमता खो रहा है.

इस प्रोजेक्‍ट की संभावनाओं के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा क‍ि ये प्रोजेक्‍ट सिर्फ महिलाओं को स‍िर्फ स्‍कॉलरश‍िप देने पर ही फोकस नहीं होगा, बल्‍क‍ि Vivo कन्याज्ञान प्रोजेक्‍ट में वंचित समुदायों की युवा महिलाओं को मेंटरशिप, कौशल विकास और उद्योग जगत में अनुभव भी द‍िया जाएगा.

150 मह‍िलाओं को फायदा
इस प्रोजेक्‍ट में स‍िर्फ स्‍कॉलरश‍िप ही नहीं म‍िलता बल्‍क‍ि महिलाओं को गाइडेंस और स्‍क‍िल डेवलपमेंट के साथ इंडस्‍ट्री में काम करने का एक्‍सपीर‍िएंस भी म‍िलता है. पहले से ही 150 महिलाओं को इसमें शाम‍िल क‍िया जा चुका है. इसमें 60% से अधिक ऐसे परिवारों से हैं जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. इस प्रोजेक्‍ट में मह‍िलाओं STEM में कर‍ियर आगे बढाने के ल‍िए स्‍काॅरश‍िप दी जा रही है.

दरअसल, STEM कर‍ियर में भारतीय मह‍िलाओं की संख्‍या बहुत कम है. बता दें क‍ि स्‍टेम कर‍ियर में सॉफ्टवेयर इंजीन‍ियर, केम‍िकल इंजीन‍ियर, डेटा साइंस, स‍िव‍िल इंजीन‍ियर आद‍ि जैसे फील्‍ड शाम‍िल हैं. इस फील्‍ड में मह‍िला और पुरुषों के बीच की खाई को पाटने के ल‍िए कंपनी ने इस पहल की शुरुआत की है. Vivo इसके अलावा और भी स्‍कॉलरश‍िप प्रोग्राम चलाता है. लेक‍िन वो सभी राज्‍य स्‍तरीय हैं. लेक‍िन कन्‍याज्ञान पैन इंड‍िया प्रोजेक्‍ट है, ज‍िसके ल‍िए सभी मेधावी छात्राएं अप्‍लाई कर सकती हैं.

hometech

Women’s Day 2025: Vivo ने लॉन्‍च क‍िया ‘KanyaGyaan’; जान‍िये इसके फायदे


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News