Tach – WWE RAW is on Netflix for the first time in 31 years know when you will be able to watch the live event | 31 साल में पहली बार Netflix पर आया WWE RAW, जानें कब देख पाएंगे लाइव इवेंट

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. WWE के फैंस के ल‍िए नया साल बहुत ही अच्‍छी खबर लेकर आ रहा है. पहली बार नेटफ्ल‍िक्‍स WWE का लाइव मैच द‍िखाने वाला है. जी हां, वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का प्रमुख शो, मंडे नाइट RAW, नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. अब RAW पारंपरिक केबल टेलीविजन से स्ट्रीमिंग की दुनिया में आ रहा है.

WWE RAW का पहला एपिसोड 6 जनवरी को शाम 5 बजे पीटी / रात 8 बजे ईटी पर नेटफ्लिक्स पर लाइव स्ट्रीम होगा, जिसका प्रसारण लॉस एंजिल्स के नए इंट्यूट डोम से होगा.

क‍िन देशों में होगी WWE RAW नेटफ्लिक्स पर लाइव स्ट्रीम
नेटफ्लिक्स पर WWE RAW सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और लैटिन अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में स्ट्रीम होगा. जल्‍द ही और अधिक जगहों को इसमें जोड़ा जाएगा.

यह भी पढें : नए साल में बदल जाएंगे Amazon Prime मेम्‍बरश‍िप के न‍ियम, क्‍या महंगा हो जाएगा प्‍लान?

वैसे देखा जाए तो ये एक ऐतिहासिक डील है जो रॉ के 31 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब यह स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. खेल मनोरंजन परिदृश्य में एक बड़े बदलाव का संकेत है. नेटफ्लिक्स पर जाने से WWE को और अध‍िक दर्शकों तक पहुंच म‍िलेगी. जो लोग पारंपरिक केबल या सैटेलाइट टेलीविजन नहीं देख सकते , वे नेटफ्ल‍िक्‍स पर इसका आनंद उठा सकेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News
Translate »