Tach – x faces global outage users report service disruption in hindi – X की सेवाएं हुईं ठप्प, परेशान रहे लाखों यूजर्स; कंपनी ने नहीं दिया कोई जवाब – Hindi news, tech news

Last Updated:
X को एक बार फिर आउटेज का सामना करना पडा है. Downdetector पर लाखों यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं.आउटेज 3 बजे के आसपास होने की रिपोर्ट है. इस पर X की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
X के डाउन होने पर लाखों यूजर्स ने शिकायत की है.
हाइलाइट्स
- X की सेवाएं 3 बजे से ठप, लाखों यूजर्स परेशान.
- 2500 से ज्यादा यूजर्स ने Downdetector पर शिकायत की.
- 3:45 बजे तक सेवाएं बहाल, X ने कोई बयान नहीं दिया.
नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X को एक बार फिर आउटेज का सामना करना पडा है और आज 10 मार्च को दोपहर 3 बजे से X यूजर्स लॉगइन करने में आ रही परेशानी की शिकायत कर रहे हैं. बता दें कि यूजर्स को वेबसाइट और ऐप दोनों को एक्सेस करने में परेशानी आ रही है. Downdetector के अनुसार 2500 से ज्यादा X यूजर्स ने प्लैटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत की. दोपहर 3:30 बजे से यूजर्स की शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं.
हालांकि X की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि 3:45 बजे तक आउटेज को ठीक कर लिया गया और X पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. अब यूजर्स अपने अकाउंट डिटेल्स के जरिए लॉग इन कर सकते हैं. ऐप और वेबसाइट, दोनों ही काम करने लगे हैं. हाल ही में, एक्स की सेवा बाधित होने का भारत पर खास तौर से असर देखा गया है. अभी तक, इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है कि एक्स को अन्य देशों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Telegram ने जारी किया नया अपडेट, मिले कई मजेदार फीचर्स; Spam पर भी कसेगा शिकंजा
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
बता दें कि X यूजर्स को आउटेज का सामना पहली बार नहीं, बल्कि कई बार करना पडा है. इससे पहले पिछले साल भी प्लैटफॉर्म को कई बार डाउन होते पाया गया, जिसकी वजह से बहुत से यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया का रुख करने पर विचार करने लगे थे. एक्स के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समय-समय पर आउटेज देखने को मिला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात चल रही है तो आपको बता दें कि फेसबुक ने लाइव वीडियो डाउनलोड की नीतियों को अपडेट किया है, जिसमें कहा गया है कि अब यूजर्स के लाइव स्ट्रीमिंग एक निश्चित अवधि के बाद ऑटोमेटिकली हटा दिए जाएंगे. यह जानकारी हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में डिटेल से दी गई थी. नई नीति के अनुसार, यूजर्स के प्रोफाइल या पेज से स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो 30 दिनों के बाद हटा दिए जाएंगे. लाइव वीडियो फीचर को सबसे पहले फरवरी 2016 में फेसबुक पर पेश किया गया था, अगस्त 2015 में फेसबुक मेंशन ऐप में इसके शुरुआती रोलआउट के बाद, जिसे बाद में फेसबुक लाइव के नाम से जाना जाने लगा.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 16:21 IST
X की सेवाएं हुईं ठप्प, परेशान रहे लाखों यूजर्स; कंपनी ने नहीं दिया कोई जवाब
Source link