Tach – You Can not Buy Nokia Android Phones In India Anymore know what is reason in hindi | नोकिया स्‍मार्टफोन फैंस ध्‍यान दें! अब भारत में नहीं खरीद पाएंगे नोकिया के एंड्रॉयड फोन? जान‍िये वजह | Hindi news, Tech news

Last Updated:

ऐसा लगता है क‍ि Nokia एंड्रॉयड फोन अब अपनी आख‍िरी सांस ही ग‍िन रहा है. भारत में इस हैंडसेट को खरीदना अब नामुमक‍िन ही होगा. जान‍िए ऐसा क्‍यों हो रहा है?

नोक‍िया के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ने वेबसाइट से नोक‍िया के स्‍मार्टफोन हटाकर एक सेक्‍शन में डाला

नई द‍िल्‍ली. माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के स्मार्टफोन डिवीजन को खरीद लिया और फिर विंडोज फोन के बंद होने के बाद इसे बंद कर दिया. इसके बाद नोकिया के कुछ पूर्व अधिकारियों ने एंड्रॉयड-आधारित नोकिया फोन बेचने के लिए HMD को बनाया. अब, HMD का भी नोकिया-ब्रांडेड स्मार्टफोन से नाता टूट सकता है. HMD की वेबसाइट पर नोकिया ब्रांड के फोन, जिनमें 2023 के मध्य में रिलीज होने वाला Nokia XR21 भी शामिल है, को ‘अब उपलब्ध नहीं’ के रूप में लिस्ट किया गया है.

कंपनी की वेबसाइट पर अभी भी HMD के अपने Android स्मार्टफोन की एक लाइनअप उपलब्ध है, जिसमें Arc, Aura, Key, Fusion, Skyline और Pulse शामिल हैं, लेकिन इसके Nokia ब्रांड के डिवाइस को लीगेसी डिवाइस के लिए बनाए गए पेज पर भेज दिया गया है. एक दिलचस्प बात यह है कि HMD ने ‘बंद’ हो चुके Nokia XR21 को नए HMD XR21 नाम से बेचना जारी रखा है.

यह भी पढ़ें : ऑन करके भूल गए गीजर, पूरी रात चलता रहे तो कितना आएगा बिजली का बिल?

क्‍या नहीं द‍िखेंगे नोक‍िया के फोन
HMD (जिसे पहले HMD ग्लोबल के नाम से जाना जाता था) एकमात्र ऐसी कंपनी थी जिसके पास नोकिया-ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने का अधिकार था. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हम कभी भी नोकिया-ब्रांडेड फोन नहीं देख पाएंगे; ऐसा लगता है कि HMD अब नोकिया के ब्रांड नाम का इस्तेमाल केवल कम कीमत वाले फीचर फोन के लिए करता है, जो 1990 के दशक के नोकिया के सबसे बड़े हिट फोन से मिलते जुलते हैं.

Apple के फोन आने के बाद नोक‍िया की हालत खराब हुई
साल 2003 और 2005 के बीच रिलीज किए गए सस्ते नोकिया डिवाइस ने विकासशील देशों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे प्रसिद्ध नोकिया 1100 और नोकिया 1110 आज तक (2023 तक) सबसे ज्‍यादा बिकने वाले फोन बन गए. यह वह समय था जब नोकिया प्रमुख फोन निर्माता के रूप में सबसे आगे था. फ‍िनिश कंपनी के लिए चीजें तब खराब होने लगीं जब Apple ने 2007 में पहला iPhone रिलीज किया.

इस कदम से पता चलता है कि एचएमडी ने अपने लाइसेंसिंग समझौते में बदलाव किया है, जो उसे नोकिया नाम से डिवाइस बेचने की अनुमति देता है, ताकि वह नोकिया-ब्रांडेड फीचर फोन बेचना जारी रख सके. हालांकि‍ स्मार्टफोन को वह अपने नाम से ही बेचेगा. यह भी संभव है कि नोकिया ब्रांड ने समय के साथ अपनी कुछ लोकप्रियता खो दी हो और एचएमडी के लिए अपनी खुद की पहचान बनाना अधिक समझदारी भरा कदम है.

hometech

क्‍या अब भारत में नहीं खरीद पाएंगे नोकिया के एंड्रॉयड फोन? जान‍िये


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News