Tach – YouTube bringing passcode feature on TV for parents know How to set up in hindi | YouTube लेकर आया गजब का फीचर, पेरेंट्स के परम‍िशन के बिना बच्‍चे नहीं देख पाएंगे वीड‍ियो | hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. YouTube सभी आयु वर्गों के बीच काफी प्रच‍लत ऐप है और अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को इसे देखने की छूट भी देते हैं. लेक‍िन YouTube पर बडे अक्‍सर ऐसा कंटेंट देखते हैं, ज‍िसे वो नहीं चाहते कि‍ उनके बच्‍चे भी उस कंटेंट को देखें. कभी-कभी बच्चे अपने माता-पिता की अनुमति के बिना YouTube ऐप एक्सेस कर लेते हैं. इसल‍िए YouTube पैरेंट कोड फीचर ला रहा है. बच्‍चे क‍ितनी देर तक यूट्यूब देखें और क्‍या देखें, इस पर माता-प‍िता का कंट्रोल होगा.

YouTube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है क‍ि हम एक नया पैरेंट कोड फीचर लॉन्च कर रहे हैं जिसे आप बच्चों को साइन आउट करके YouTube देखने या अपने घर के बड़े सदस्यों के लिए बनाए गए खातों तक पहुंचने से रोकेगा. बता दें क‍ि यूट्यूब ने ये फीचर टीवी के ल‍िए लॉन्‍च क‍िया है.

यह भी पढें : YouTube बना रहा तगड़ा एक्‍शन प्‍लान, क्लिकबेट का खेल करने वालों के वीडियो हटा रहा; जानिए क्यों

YouTube पर पासवर्ड कैसे सेट करें
यूट्यूब पर पासवर्ड सेट करने के ल‍िए नीचे द‍िए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें…
1. अपने स्मार्ट टीवी पर YouTube ऐप खोलें.
2. होमपेज से, बाईं ओर सेटिंग चुनें.
3. पैरेंट कोड टैब चुनें.
4. अपना 4-अंक का कोड सेट अप करने या रीसेट करने के लिए प्राॅम्‍प्‍ट में बताए गए न‍िर्देश का पालन करें.

यह भी पढें: YouTube ला रहा जबरदस्‍त टूल, AI से आवाज बदलकर वीड‍ियो बनाने वालों की झट से करेगा पहचान

यूट्यूब ने कहा क‍ि हमें उम्मीद है कि इस बदलाव के साथ बच्चे आपके स्मार्ट टीवी पर उन अकाउंट्स और फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकेंगे जो उनके लिए नहीं हैं, साथ ही आपकी प्रोफाइल में आपकी रुचियों के अनुसार अधिक प्रासंगिक कंटेंट भी होंगे. यानी जब आप परिवार के साथ यूट्यूब देख रहे हैं उसकी ह‍िस्‍ट्री और उससे म‍िलते जुलते कंटेंट के सजेशन आपको अपने अकाउंट में नहीं द‍िखेंगे.

ये फीचर अभी धीरे-धीरे सभी यूट्यूब यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है. इसल‍िए संभव है क‍ि आपको ये अभी न द‍िख रहा हो. लेक‍िन जल्द ही यह उपलब्ध होगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News