Tach – 5 साल से एक ही फोन नंबर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं? तो जान लें अपने बारे में ये 5 जरूरी बातें – Have you been using the same phone number for 5 years Then know these 5 important things about yourself vival video viral news in hindi – hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप 5 साल से एक फोन नंबर इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपके बारे में ये 5 बातें आसानी से पता चलती हैं. आप अगर उनमें से एक हैं तो आप भी जान लीज‍ि‍ए…

एक ही फोन नंबर यूज करने के फायदे

हाइलाइट्स

  • 5 साल से एक ही फोन नंबर रखने से फाइनेंश‍ियल बचत होती है.
  • लगातार एक नंबर रखने से आप ईमानदार और ज‍िम्‍मेदार माने जाते हैं.
  • 5 साल से नंबर नहीं बदलने पर कोई कोर्ट केस या कर्ज नहीं होता.

नई द‍ि‍ल्‍ली. पांच साल से ज्‍यादा समय तक एक ही फोन नंबर रखने से कई फायदे मिल सकते हैं. जैसे क‍ि फाइनेंश‍ियल बचत, सुविधा और निरंतरता की भावना. इससे आपको कॉन्‍टैक्‍ट करना आसान हो जाता है. इसका सबसे अध‍िक फायदा फाइनेंश‍ियल ही है, क्‍योंक‍ि बैंक के अकाउंट से लेकर इंवेस्‍टमेंट तक में आप फोन नंबर का इस्‍तेमाल करते हैं. यहां तक क‍ि आधार, पैन और तमाम पहचान पत्र के ल‍िए फोन नंबर की जरूरत होती है. लेक‍िन अगर आप बार-बार फोन नंबर बदलते हैं तो आपको फाइनेंश‍ियल नुकसान उठाना पड सकता है . साथ ही नीजी र‍िश्‍ते भी खराब हो सकते हैं.

लेक‍िन अगर आप उनमें से हैं, जो अपना फोन नंबर नहीं बदलते हैं, तो आपके बारे में कुछ बातें पता चलती हैं. सोशल मीड‍िया X पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है, ज‍िसमें ये कहा गया है क‍ि अगर आप अपना फोन नंबर प‍िछले 5 साल से लगातार इस्‍तेमाल कर रहे हैं और आपने दूसरा नंबर नहीं चेंज क‍िया है तो आपके बारे में ये 5 बातें पता चलती हैं.

1. आपके ऊपर कोई कोर्ट कचहरी का पुलि‍स केस नहीं है:
अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि ज‍िन लोगों के ऊपर कोर्ट कचहरी या पुलि‍स केस होता है, वो अपना फोन नंबर बदल लेते हैं और साथ ही अपनी जगह भी बदल लेते हैं. अगर आपने 5 साल से नंबर नहीं बदला है तो इसका मतलब ये हुआ क‍ि आपके ऊपर कोई ऐसा बडा मामला नहीं चल रहा है.

2. आप अपने पार्टनर के साथ ईमानदार हो:
वीड‍ियो के अनुसार इससे ये भी पता चलता है क‍ि आप अपने पार्टनर के ल‍िए ईमानदार हैं. क्‍योंक‍ि पार्टनर को धोखा देने के ल‍िए अक्‍सर लोग नंबर बदल लेते हैं या दूसरा नंबर रखते हैं, ज‍िससे वो क‍िसी और से भी बात करते हैं.

3. आपके ऊपर कोई कर्ज नहीं है:
इसका मतलब ये भी है क‍ि आपके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. अक्‍सर लोग कर्ज लेकर रफु-चक्‍कर हो जाते हैं. जब कर्ज चुकाने के ल‍िए बार-बार कॉल आने लगती है तो वो अपना नंबर ही बदल लेते हैं.

4. लफड़ेबाज नहीं हैं:
वीड‍ियो में ये भी दावा क‍िया गया है क‍ि अगर आपने 5 साल से नंबर नहीं बदला है तो आप न‍िश्‍च‍ित तौर पर लफड़ेबाज नहीं हैं. यानी आपने कोई असमाज‍िक काम या क्राइम नहीं क‍िया है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News