Tach – Samsung Galaxy F55 पर आया बंपर ड‍िस्‍काउंट, 30% कम दाम में म‍िल रहा 1TB तक स्‍टोरेज वाला फोन | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

इस फोन में ट्र‍िपल र‍ियर कैमरा सेटअप है. फ्रंट में सेल्‍फी के ल‍िए भी 50MP कैमरा द‍िया गया है. फोन में मजबूत 5000mAh बैटरी दी गई है. इस फोन पर 30 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट चल रहा है. यहां ऑफर चेक करें.

samsung galaxy f55 पर बंपर छूट

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy F55 पर 30% का डिस्काउंट मिल रहा है.
  • फोन में 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी है.
  • ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट पर ₹608.97 का कैशबैक.

Samsung Galaxy F55 5G: अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 20000 रुपये से कम है तो अब आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. क्‍‍योंक‍ि एक जबरदस्‍त परफॉर्मेंस वाले फोन पर अमेजन बंपर ड‍िस्‍काउंट लेकर आया है. जी हां, Samsung के F सीरीज के फोन पर 30% का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है.

हम यहां ज‍िस फोन की बात कर रहे हैं वह सैमसंग का गैलेक्‍सी एफ55 हैंडसेट है. ये 5जी फोन है और एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है. फोन में Snapdragon S2 MSM7230 च‍िपसेट द‍िया गया है. सबसे खास बात इसके कैमरे में. इस फोन के फ्रंट में सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के ल‍िए भी 50एमपी कैमरा द‍िया गया है. आइये इस फोन पर म‍िल रहे ड‍िस्‍काउंट और ऑफ‍र के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, म‍िल रही 11000 रुपये तक की छूट

Samsung Galaxy F55 5G पर ड‍िस्‍काउंट और ऑफर
Samsung Galaxy F55 5G फोन के 8जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल की कीमत ₹28,999 है. इस पर अमेजन 30% का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है, ज‍िसके बाद फोन की कीमत ₹20,299 हो गई है. अमेजन पे बैलेंस का इस्‍तेमाल करके आप ICICI बैंक क्रेड‍िट कार्ड से पेमेंट करके ₹608.97  का कैशबैक बेनेफ‍िट ले सकते हैं. कुछ क्रेड‍िट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक की छूट म‍िल रही है. अगर आप इसका लाभ उठाते हैं तो आप इस फोन 18299 रुपये में खरीद सकते हैं.

हालांक‍ि इसके अलावा फोन एक्‍सचेंज ऑफर भी म‍िल रहा है, ज‍िसका उपयोग करके आप इस डील को और भी सस्‍ता बना सकते हैं. फोन में 19100 रुपये का एक्‍सचेंज ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. आपके पास अगर कोई पुराना फोन है, ज‍िसको आप एक्‍सचेंज करना चाहते हैं तो आप अच्‍छा खासा ड‍िस्‍काउंट पा सकते हैं. लेक‍िन इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में पुराने हैंडसेट की कीमत, उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है.

यह भी पढ़ें : ₹30,000 से कम दाम में म‍िल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत च‍िपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी

इस फोन में क्‍या है खास ?
Samsung Galaxy F55 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. ये 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल क‍िया गया है, जो इसे लैग‍िंग फ्री बनाता है. यानी इस फोन पर आप मल्‍टीटास्‍क कर सकते हैं. इसके अलावा फोन 8जीबी और 12जीबी रैम वेर‍िएंट में मौजूद है. आपको इसमें 128जीबी और 256 जीबी स्‍टोरेज मॉडल म‍िलेंगे.

फोन का कैमरा सेटअप अच्‍छा है. इसमें ट्र‍िपल र‍ियर कैमरा द‍िया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है और साथ में एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा द‍िया गया है. फ्रंट में 50MP कैमरा है. फाेन में मजबूत 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्‍ट चार्ज‍िंग को सपोर्ट करती है.

hometech

Samsung Galaxy F55 पर आया बंपर ड‍िस्‍काउंट, 30% कम दाम में म‍िल रहा फोन


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News