ताज महोत्सव: दो मार्च तक चलेगा इस बार महोत्सव, शिल्पग्राम के अलावा ताज खेमा पर भी होंगे कार्यक्रम, भव्य होगा इस बार का आयोजन
आगरा।17 दिसंबर (अजीत कुमार कुशवाह)। ताजनगरी मे ताज के साए मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले शिल्पग्राम स्थित महोत्सव ताज महोत्सव को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है पूर्व मे इस महोत्सव की अवधि दस दिवसीय रहती थी और दस दिनों के समापन के बाद अन्य राज्यों से महोत्सव मे आए शिल्पियों को दो दिनों की अतिरिक्त बिक्री की अनौपचारिक अनुमति दे दी जाती थी । लेकिन इस बार ताज महोत्सव को आधिकारिक तौर पर तीन दिनो के लिए और बढ़ाया गया है। पूर्व मे पिछले स्थानों के अलावा इस बार ताज के निकट ही स्थित होटल ताज खेमा मे भी कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता मे हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक मे लिया गया ।
मंडलायुक्त ने बैठक मे अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व की तरह आयोजन मे हुए सभी कार्यक्रमों को इस बार भी शामिल किया जाए। बैठक मे महोत्सव मे होने वाले अन्य संस्कृतिक कार्यक्रमो को बढ़ाने पर विचार किया गया महोत्सव मे प्रमुख रूप से पतंग महोत्सव, विंटेज कार रैली, ड्रोन शो, साहित्यक उत्सव, जैसे कार्यक्रमो को आयोजित कराने के लिए अधीनस्थों को समय से पूर्व तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। महोत्सव की धड़कन कहे जाने वाले मुक्ताकाशीय मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस बार ताजनगरी के अन्य किसी बड़ी जगह पर भी कार्यक्रम कराने की संभावना तलाशने का दायित्व जिलाधिकारी को दिया गया है। महोत्सव मे प्रवेश की टिकट दर पूर्व की तरह 50 रुपए व्यक्ति ( 3 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को छोड़कर) सभी के लिए रखी गई है। मंडलायुक्त ने महोत्सव मे आने वाले लोगों के प्रवेश को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्मार्ट सिटी की मेरा आगरा ऐप व बुक माई शो के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक मे ताज महोत्सव के आयोजन के लिए प्रस्तावित आय खर्च पर भी चर्चा की गई शिल्प महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम परिसर मे लगने वाले स्टालों की दरों मे दस प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। स्पॉन्सरशिप/प्रायोजकों के द्वारा महोत्सव समिति की आय को बढ़ाने पर विचार किया गया 2025 ताज महोत्सव के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर भी चर्चा की गई । मंडलायुक्त ने महोत्सव स्थल के व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नगर आयुक्त , टेंडर समिति की अध्यक्ष एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि शिल्पग्राम सहित सूरसदन, ग्यारह सीढ़ी, दशहरा घाट, सदर, आदि सभी कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाए और जनसुविधाएं महोत्सव से पूर्व पूर्ण कर ली जाए। महोत्सव संबंधित लाइटिंग, साज सज्जा, कलाकारों का चयन, प्रसार प्रचार आयोजन से संबंधित सभी टेंडर इसी सप्ताह मे ही जारी किए जाएं संस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर स्थानीय, प्रदेशीय और राष्ट्रीय स्तर के सभी कलाकारों का समय पूर्व चयन कर लिया जाए और ताज महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम के अलावा अन्य जगहों पर होने वाले कार्यक्रमो के आयोजन की सूची तिथिवार तैयार कर ली जाए। स्टॉल आवंटन समिति की अध्यक्ष सीडीओ को निर्देशित किया गया कि ताज महोत्सव मे इस बार आगरा मंडल के बेहतरीन उत्पादो, ओडीओपी उत्पादों और यूपी हैंडीक्राफ्टस की बेहतर से बेहतर स्टॉले लगवाई जाए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टालों का आवंटन किया जाए। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था समिति से मौजूद संबंधित अधिकारीयो को पार्किंग, सुरक्षा एवं यातायात की सुगम व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय पूर्व तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महोत्सव की बैठक मे जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, ए डी ए उपाध्यक्ष एम अरुणमोली, सीडीओ प्रतिभा सिंह, क्षेत्रिय पर्यटन अधिकारी दीपिका वत्स, टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, रमेश वाधवा, गाइड एसोसिएशन के दीपक दान सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।