देश – लो भाई किसानों की हो गई मौज, खेतों में पंप चलाने के बाद भी अब नहीं आएगा बिजली बिल #INA
किसानों के लिए बड़ी खबर आई है. किसानों के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बढ़ने जा रही है. सरकार ने किसानों के लिए बिना लागत की बिजली उपलब्ध करवाने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार अब 52 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने जा रही है. वह भी अच्छी खासी सब्सिडी के साथ. हालांकि, यह सुविधा मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी. नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राजेश शुक्ला ने यह जानकारी दी है.
एमपी को मिले 52 हजार सोलर पंप
शुक्रवार को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारें से चर्चा की. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पंप काफी मामूली कीमतों में उपलब्ध करवाने जा रही है. इसके लिए 52 हजार पंप मध्यप्रदेश के लिए आवंटित हुए हैं. मंत्री शुक्ला ने बताया कि किसानों को सोलर पंप योजना के तहत सौर ऊर्जा पर संचालित सोलर पंप लगाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. नई व्यवस्था के तहत हितग्राही को अगर अपने खेत में सोलर पंप लगवाना है तो केंद्र की ओर से 30 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओऱ से 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. सोलर पंप पर किसानों के लिए सब्सिडी बढ़ाई जा रही है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुबह-सुबह किसानों के लिए आई Good News, खेती पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है सरकार
सिर्फ बोर करायेगा किसान, बाकी काम सरकार का
सब्सिडी बढ़ाने से किसानों को यह फायदा होगा कि अब किसानों को सिर्फ एक बोर का खर्च उठाना होगा. मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि सरकारी योजना के तहत किसानों को पांच, सात और नौ हॉर्स पावर के पंप और सोलर पैनल लगाए जाएंगे. खास बात है कि पंप की पांच साल की गारंटी होगी और सोलर पैनल की गारंटी 25 साल होगी. नई व्यवस्था की शुरुआत ग्वालियर अंचल से की जा रही है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
शुक्ला के अनुसार, फिलहाल 52 हजार सोलर पंप के साथ हमने अपनी शुरुआत की है. आने वाले समय में अगर यह टारगेट पूरा हुआ तो हम इसे और आगे बढ़ाएंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.