अररिया फारबिसगंज विधानसभा में तीस हजार लोगों को राजद की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य तय किया

फारबिसगंज विधानसभा के मिर्जापुर, अड़राहा, सैफगंज, परवाहा, औराही पूरब, हलहलिया, रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के कई मतदान केंद्र के मतदाताओं को राजद का सदस्यता दिलाई गई। राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनन्द सांगठनिक पदाधिकारी के साथ सदस्यता शिविर लगाकर हर जाति और धर्म को मानने वाले आमलोगों को राजद की सदस्यता दिलाया। फारबिसगंज विधानसभा में तीस हजार लोगों को राजद की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। सदस्यता अभियान के दौरान राजद नेता लगातार महिलाओं से जनसंवाद स्थापित कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प-माई-बहिन मान योजना के द्वारा सभी महिलाओं को 2500 की राशि प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 कर दी जायेगी, आर्थिक स्वावलंबन की बात समझा

Table of Contents

रहे हैं। सदस्यता अभियान में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव देवेश ठाकुर, अखिलेश मंडल, कपूर सिंह, कलानन्द पासवान, राजीव यादव, ओमप्रकाश यादव, सत्यनारायण यादव, सुभाष मिश्रा, मोतल्लिब, बिरेश यादव, अरुण यादव, कुशेश्वर यादव, जीतन मंडल, दयानन्द सरदार, मुकेश मंडल, सुरेश मंडल, जयप्रकाश मंडल, सदानन्द ऋषिदेव, मोतल्लिब आदि थे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News