Team India: 16 अक्टूबर से इस टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें शेड्यूल, स्क्वाड सहित सारी डीटेल्स #INA

Team India Will Play Next Test Series: भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया और फिर टी-20 सीरीज में भी उनका सूपड़ा साफ कर दिया. अब भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. तो आइए आपको टीम इंडिया के अपकमिंग शेड्यूल के बारे में जानते हैं.

16 अक्टूबर से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है. जहां, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं, तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच 1 से 5 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो चुका है.

भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान 22 मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 13 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए 27 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है, जिसमें वह जहां एक बार भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सके, तो वहीं उन्होंने अब तक खेले 36 टेस्ट मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच में जीत साल 1988 में मिली थी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें: INDW vs AUSW: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कितने रन से जीत की है जरूरत? समझें समीकरण

ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ भारत का वर्ल्ड कप विनिंग कोच, मिली अहम जिम्मेदारी!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News