Technology, सौदा: Pixelmator को खरीदेगा एपल, तो क्या आईफोन यूजर्स को फ्री में मिलेगा यह फोटो एडिटिंग एप — INA

Apple Inc. ने सॉफ्टवेयर निर्माता Pixelmator को खरीदने का फैसला लिया है, जिससे उसके प्रोडक्ट की सूची में एक लोकप्रिय और शानदार फोटो एडिटिंग एप शामिल हो जाएगा। Pixelmator ने अपने ब्लॉग पर इस अधिग्रहण की जानकारी दी है जिसमें बताया कि लिथुआनिया स्थित उनकी टीम अब Apple के साथ जुड़ेगी। 

Pixelmator की शुरुआत 17 साल पहले दो भाइयों Saulius Dailide और Aidas Dailide ने की थी। यह कंपनी Mac, iPad और iPhone के लिए एप्स बनाती है। एपल ने भी इसकी डील की पुष्टि कर दी है, हालांकि वित्तीय लेनदेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


इन दोनों कंपनियों के बीच पहले से ही एक पुरानी दोस्ती है जो अब और मजबूत होने जा रही है। Apple ने अपने मार्केटिंग में Pixelmator सॉफ्टवेयर को कई बार दिखाया है। हाल ही में एक iPad इवेंट में भी Pixelmator एप को दिखाया गया। Pixelmator के एप्स के इंटरफेस Apple के अपने एप्स के समान है।
 


Pixelmator का मुख्य एप Pixelmator Pro है जो कि एक शानदार और हाई-टेक एडिटिंग टूल्स प्रदान करता है जो Adobe Inc. के Photoshop, Illustrator के साथ मिलते हैं। यह सॉफ्टवेयर Apple की iCloud, Shortcuts और iPad के Pencil को भी सपोर्ट करता है। बता दें कि Pixelmator Pro की कीमत Mac पर 50 डॉलर है, जबकि iPad और iPhone के लिए इसका स्टैंडर्ड वर्जन 10 डॉलर में उपलब्ध है। कंपनी Photomator नामक एक एडिटिंग एप भी Apple डिवाइसेज पर प्रदान करती है।

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science