Technology, Android 16: इन यूजर्स को मिलने लगा एंड्रॉयड 16 का अपडेट, जानें इसके टॉप फीचर्स — INA
Table of Contents
यदि आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खबर है। गूगल ने एंड्रॉयड 16 की घोषणा कर दी है, हालांकि फिलहाल केवल एंड्रॉयड 16 का डेवलपर प्रीव्यू ही रिलीज किया गया है। एंड्रॉयड 16 का यह डेवलपर प्रीव्यू आम यूजर्स के लिए नहीं है। इसे सिर्फ डेवलपर्स के लिए ही रिलीज किया गया है। एंड्रॉयड 16 को साल 2025 में पूरी तरह से रिलीज किया जाएगा। डेवलपर प्रीव्यू एक टेस्ट वर्जन होता है जिसे एप डेवलपर टेस्ट करते हैं और उसमें बग को चेक करते हैं। डेवलपर प्रीव्यू पूरा होने के बाद आम यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट रिलीज किया जाता है।
2025 में आने वाले दो बड़े एंड्रॉइड अपडेट
एंड्रॉयड 16 के नए फीचर्स