Technology, Chrome: गूगल को बेचना पड़ सकता है क्रोम ब्राउजर, एकाधिकार के गलत इस्तेमाल का है आरोप — INA
अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) ने गूगल की व्यापारिक नीतियों में बड़े बदलाव लाने के लिए कदम उठाया है। विभाग ने जज से आग्रह किया है कि गूगल को उसका लोकप्रिय क्रोम इंटरनेट ब्राउजर बेचने के लिए बाध्य किया जाए। यह कार्रवाई उस निर्णय के बाद हो रही है जिसमें DOJ ने अगस्त में यह पाया था कि गूगल ने सर्च मार्केट में अवैध रूप से एकाधिकार स्थापित किया है। DOJ की मांग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल हैं।
गूगल का दबदबा और इसके असर
DOJ की दलील और गूगल का बचाव
बड़ी तकनीकी कंपनियों के खिलाफ बाइडन प्रशासन की आक्रामक कार्रवाई