Technology, Diwali Sticker: WhatsApp से फ्री में ऐसे भेजें दिवाली स्टीकर, बहुत ही आसान है तरीका — INA

Happy Diwali Sticker: दिवाली के खास मौके पर हर कोई एक दूसरे को शुभकामनाएं भेज रहा है। ऐसे में सबसे बड़े मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भी अपने यूजर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। WhatsApp ने ‘Happy Diwali’ नाम से स्टीकर का एक नया पैक पेश किया है जिसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए हिंदी में डिजाइन किया गया है। WhatsApp के इस हैप्पी दिवाली स्टीकर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स कर सकते हैं। इस स्टीकर को आप फ्री में अपने फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर कैसे डाउनलोड करें Diwali stickers?


आपने पहले भी कई बार अपने व्हाट्सएप पर स्टीकर का इस्तेमाल किया होगा। दिवाली स्टीकर को फोन में डाउनलोड करने के लिए मैसेज टाइप बार के ठीक नीचे दिख रहे स्माइली के आइकन पर क्लिक करें। अब आपको वहां GIF और स्टीकर का आइकन दिखेगा। स्टीकर वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद प्लस के निशान पर क्लिक क रें और फिर Happy Diwali sticker सर्च करें।


यदि सर्च करने पर आपको स्टीकर नहीं मिल रहा है तो https://api.whatsapp.com/stickerpack/Diwali/?app_absent=0 को कॉपी करके अपने फोन के ब्राउजर में पेस्ट करें और फिर सर्च करें और उसके बाद स्टीकर को अपने व्हाट्सएप में एड करें। एक बार स्टीकर एड हो जाने के बाद फिर से स्माइली वाले सेक्शन में जाएं और स्टीकर के आइकन पर क्लिक करके हैप्पी दिवाली स्टीकर के पैक में से स्टीकर भेजें।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News