Technology, Flood Forecasting: अब 100 देशों को पहले ही मिल जाएगी बाढ़ की चेतावनी, गूगल का एआई टूल हुआ लॉन्च — INA
वैसे तो बाढ़ को लेकर संबंधित विभाग पहले ही लोगों को अलर्ट करता है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद यह काम काफी आसान और सटीक हो गया है। अब गूगल ने अपने एआई आधारित बाढ़ का पूर्वानुमान फीचर 100 देशों में लॉन्च कर दिया है।