Technology, Gemini App: आईफोन के लिए गूगल ने लॉन्च किया जेमिनी एप, जेमिनी लाइव का भी मिला सपोर्ट — INA

Google ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Gemini एप को iOS यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। आईओएस एप पर Gemini एप की टेस्टिंग लंबे समय से हो रही थी। गूगल जेमिनी एप से अब आईओएस यूजर्स भी एआई इमेज बना सकेंगे और जीमेल के अलावा यूट्यूब जैसे एप्स के टास्क पूरे कर सकेंगे। आईओएस एप के साथ Gemini Live का भी सपोर्ट दिया गया है।
iPhone के लिए Gemini एप