Technology, Google: गूगल ला रहा गजब का फीचर, फोन चोरी करने वाला चोर ही पछताएगा — INA

भारत में चोरी हुए या गुम हुए स्मार्टफोन का मिल जाना किसी रोजयोग से कम नहीं है। तमाम सुविधाएं हैं, तमाम टेक्नोलॉजी हैं लेकिन आज भी चोरी हुए फोन को खोजना बहुत ही मुश्किल है। हां, यदि पुलिस वास्तव में कोशिश करे तो आपका फोन मिल सकता है। अब Google ने चोरी हुए फोन की प्रोटेक्शन के लिए एक नए फीचर का एलान किया है।


Google ने आपके Android स्मार्टफोन को पहले के मुकाबले अधिक सिक्योर कर दिया है। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो नया “थेफ्ट डिटेक्शन लॉक” यह सुनिश्चित करता है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहे और फोन चोर के लिए बेकार हो जाए। गूगल के इस फीचर को फिलहाल अमेरिका में Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। इस फीचर को हाल ही में लॉन्च किए गए एक स्मार्टफोन पर देखा गया था और पहली बार इसे Mishaal Rahman ने Threads पर रिपोर्ट किया था। 


दरअसल Google फोन चोरी को लेकर तीन प्रमुख फीचर्स को रोल आउट कर रहा है जिनमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक शामिल हैं। नया थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर एक मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करता है जो यह पहचान सकता है कि कब किसी यूजर्स के हाथ से फोन छीना गया और चोर किस तरीके यानी पैदल या गाड़ी में भागने की कोशिश कर रहा है। 


जैसे ही इसका पता चलता है, तो Android स्मार्टफोन ऑटोमैटिक थेफ्ट डिटेक्शन लॉक मोड में चला जाता है और फोन तुरंत लॉक हो जाता है और चोर को फोन में मौजूद डाटा तक पहुंचने से रोकता है। इसी तरह, एक और फीचर जिसे ऑफलाइन डिवाइस लॉक कहा जाता है, तब ट्रिगर होता है जब चोर फोन को लंबे समय तक इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करता है। रिमोट लॉक फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को Find My Device मैनेजर एप या वेब के जरिए अपने चोरी हुए डिवाइस को दूर से लॉक करने की सुविधा देता है।

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science