Technology, Google Chat: गूगल चैट के लिए रिलीज हुआ वीडियो मैसेजिंग और वॉयस ट्रांसक्रिप्शन फीचर, ऐसे करेगा काम — INA

Google ने अपने मैसेजिंग प्लेटफार्म Google Chat के लिए नए वर्कस्पेस अपडेट्स की घोषणा की है, जो मुख्य रूप से सभी यूजर्स के लिए जीमेल के जरिए उपलब्ध है। इन फीचर्स का मकसद यूजर्स के बीच चैट को बेहतर बनाना, समय की बचत करना और इसे अधिक प्रभावी बनाना है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में जो वॉयस मैसेजिंग फीचर पेश किया था, उसे और बेहतर किया है और अब इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

वीडियो मैसेजिंग


Google ने Workspace ब्लॉग में वीडियो मैसेजिंग फीचर के बारे में बताया और इसके वास्तविक इस्तेमाल के कुछ उदाहरण दिए हैं। इसका इस्तेमाल कस्टमर केयर सर्विस और सेल्स टीम के सदस्य नई सुविधाओं या अकाउंट चेंज के बारे में वीडियो अपडेट साझा करने के लिए कर सकते हैं। 

यह फीचर डायरेक्ट मैसेज (DMs), ग्रुप DMs और स्पेसेस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इस पर प्रतिक्रिया देने, रिप्लाई करने या कोट करने जैसी इंटरैक्शन भी की जा सकती है। भेजे या प्राप्त किए गए संदेश शेयर टैब के मीडिया सेक्शन में सेव किए जाएंगे।

यह फीचर ChromeOS, Linux और Firefox पर उपलब्ध नहीं है। यूजर्स सभी प्लेटफार्म्स पर वीडियो मैसेज प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसे भेजा केवल वेब पर जा सकता है। मोबाइल पर यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शंस


Google ने इसके बाद वॉयस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन की घोषणा की। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब वेब और मोबाइल पर चैट में वॉयस मैसेज का ऑटोमेटिक ट्रांसक्रिप्शन देख सकेंगे। इसे वॉयस मैसेज के नीचे दिखने वाले “View transcript” विकल्प पर टैप करके देखा जा सकता है और इसे छिपाने का विकल्प भी होगा। वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन को स्क्रीन रीडर्स के लिए टेक्स्ट के रूप में माना जाता है और यह डिवाइस की भाषा सेटिंग्स के अनुसार काम करेगा।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News