Technology, Google Fake Email: गूगल लॉन्च कर सकता है 'फेक' ईमेल फीचर, यूजर्स को होंगे ये बड़े फायदे — INA

ऐसा लग रहा है कि गूगल जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया ईमेल फीचर लॉन्च करने वाला है, जो एपल के iCloud जैसा ही होगा। दरअसल गूगल फेक ई-मेल फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद स्पैम से लड़ने में यूजर्स को काफी मदद मिलेगी।

क्या है शील्डेड ईमेल?


Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, “शील्डेड ईमेल” नाम का यह नया फीचर गूगल ऑटोफिल सेटिंग्स मेनू में दिखाई दिया है। हालांकि, वर्तमान में इस विकल्प पर टैप करने पर यूजर्स एक खाली गूगल अकाउंट पेज पर पहुंच जाते हैं। गूगल प्ले सर्विसेज 24.45.33 के लेटेस्ट अपडेट कोड में यह जानकारी मिली है कि यदि गूगल इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च करता है, तो इसका नाम शील्डेड ईमेल होगा।


शील्डेड ईमेल एपल iCloud के “Hide My Email” फीचर के जैसा करेगा। यह फीचर यूजर्स को एक ऑटोमैटिक जनरेट किया गया ईमेल अलियास (अस्थायी ईमेल आईडी) बनाने की सुविधा देगा। यह तब कारगर होता है जब आपको किसी वेबसाइट या ईमेल लिस्ट में साइन अप करना हो।


आजकल ज्यादातर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईमेल एड्रेस मांगते हैं, जिससे स्पैम और प्राइवेसी से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं। शील्डेड ईमेल जैसे फीचर यूजर्स को ऑनलाइन सेवाओं के लिए साइन अप करने, ईमेल प्राप्त करने और जवाब देने की सुविधा देंगे, वह भी मुख्य ईमेल एड्रेस को साझा किए बिना।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News