Technology, Google Fake Email: गूगल लॉन्च कर सकता है 'फेक' ईमेल फीचर, यूजर्स को होंगे ये बड़े फायदे — INA

ऐसा लग रहा है कि गूगल जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया ईमेल फीचर लॉन्च करने वाला है, जो एपल के iCloud जैसा ही होगा। दरअसल गूगल फेक ई-मेल फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद स्पैम से लड़ने में यूजर्स को काफी मदद मिलेगी।
क्या है शील्डेड ईमेल?