Technology, Instagram: अब बोरिंग नहीं होगी इंस्टाग्राम की फीड, एप ओपन करते ही नहीं होगा रिफ्रेश — INA

यदि आप Instagram यूजर हैं और बोरिंग फीड से परेशान हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Instagram अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आपकी फीड बोरिंग नहीं रहेगी। कंपनी के प्रमुख ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।