Technology, Instagram Down: भारत समेत कई देशों में दो घंटे से ठप है इंस्टाग्राम, कंपनी ने अभी तक नहीं दिया कोई जवाब — INA

Meta के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप Instagram के डाउन होने की खबर है। वेबसाइट के आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट downdetector.in ने भी Instagram के आउटेज की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक करीब 500 लोगों ने आउटेज की शिकायत की है। Instagram में आउटेज की शुरुआत आज यानी 8 अक्तूबर को सुबह 11.15 बजे से हुई है। 70 फीसदी यूजर्स ने लॉगिन, 16 फीसदी ने सर्वर एरर और 14 फीसदी ने एप में दिक्कत की शिकायत की है।
Instagram down for everyone?#instagram pic.twitter.com/n9awLyVYjj
— Bhoomika (@bhoomika_r_) October 8, 2024