Technology, iOS 18: एक अपडेट आया और गैस की तरह खत्म होने लगी बैटरी, अब नए अपडेट का इंतजार — INA
iPhone 16
– फोटो : अमर उजाला
Apple ने हाल ही में iOS 18 का अपडेट रिलीज किया है, लेकिन यह अपडेट यूजर्स के लिए मुसीबत बन गया है। इस अपडेट के बाद iPhone 16 सीरीज के दो मॉडल के यूजर्स iPhone 16 और iPhone 16 Pro के यूजर्स परेशान हो गए हैं। एपल ने कहा था कि आईओएस 18 के इस अपडेट के बाद बैटरी लाइफ पहले से बेहतर होगी, लेकिन हो रहा इसके विपरित। आईओएस 18 के अपेडट के बाद iPhone 16 और प्रो मॉडल की बैटरी काफी तेजी से खत्म हो रही है।
iOS 18 अपडेट के बाद बैटरी ड्रेन की समस्या
कम इस्तेमाल के बाद भी तेजी से बैटरी ड्रेन
Apple ने हाल ही में iOS 18 का अपडेट रिलीज किया है, लेकिन यह अपडेट यूजर्स के लिए मुसीबत बन गया है। इस अपडेट के बाद iPhone 16 सीरीज के दो मॉडल के यूजर्स iPhone 16 और iPhone 16 Pro के यूजर्स परेशान हो गए हैं। एपल ने कहा था कि आईओएस 18 के इस अपडेट के बाद बैटरी लाइफ पहले से बेहतर होगी, लेकिन हो रहा इसके विपरित। आईओएस 18 के अपेडट के बाद iPhone 16 और प्रो मॉडल की बैटरी काफी तेजी से खत्म हो रही है।