Technology, iPhone 16: तो क्या इंडोनेशिया में बैन होगा नया आईफोन, जानें आखिर क्या है कारण — INA

एपल ने कुछ दिन पहले ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है और दुनिया के कई देशों में इसकी बिक्री भी हो रही है, लेकिन इंडोनेशिया के लिए iPhone 16 की कहानी अलग है। इंडोनेशिया में iPhone 16 का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। इंडोनेशिया सरकार की ओर से इस पर प्रतिबंध की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन Kompas.com जैसी प्रमुख इंडोनेशियाई वेबसाइटों की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है।
एपल की वेबसाइट पर भी नहीं है iPhone 16
निवेश को लेकर हो रहा विवाद