Technology, iPhone 16 Review: क्यों खरीदना चाहिए और क्यों नहीं खरीदना चाहिए यह नया आईफोन? — INA

एपल के नए आईफोन की बिक्री भारत समेत दुनियाभर के बाजार में शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से iPhone 16 सीरीज के चारों फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max से खरीदे जा सकते हैं। भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलेगा। वहीं आईफोन 16 के टॉप वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। iPhone 16 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू जानते हैं और कुछ फोटोज सैंपल देखते हैं…

iPhone 16 Review: स्पेसिफिकेशन

  • कलर वेरियंट: ब्लैक, पिंक, व्हाइट, टील, अल्ट्रामरीन
  • डिस्प्ले: 6.1 इंच Super Retina XDR OLED
  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट: 60Hz
  • पीक ब्राइटनेस: 2,000 निट्स
  • ग्लास प्रोटेक्शन: फ्रंट और बैक पैनल पर सेरेमिक शील्ड (2), एल्यूमीनियम फ्रेम
  • स्टोरेज वेरियंट: 128GB, 256GB, 512GB
  • प्रोसेसर: A18
  • रियर कैमरा: 48MP+12MP
  • फ्रंट कैमरा: 12MP
  • बैटरी और चार्जिंग: 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 30W चार्जर से 30 मिनट में 30%
  • वजन: 170 ग्राम
  • आईपी रेटिंग: IP68 

iPhone 16 Review: डिजाइन


iPhone 16 को Black, White, Pink, Teal, Ultramarine कलर में पेश किया गया है। अल्ट्रामरीन को पहली बार पेश किया गया है। हमारे पास ब्लैक वेरियंट है। iPhone 16 सीरीज के साथ एपल ने स्टीकर देना बंद कर दिया है। फोन के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम डिजाइन मिलती है। फ्रंट और बैक में सेरेमिक शील्ड की नई जेनरेशन की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन का कुल वजन 170 ग्राम है।

बैक कैमरे की डिजाइन को बदला गया है। एपल का कहना है कि दो लेंस के साथ बेहतर वीडियोग्राफी के लिए कैमरे की नई पोजिशन बेस्ट है। राइट साइड में पावर बटन के ठीक नीचे आपको कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है जिसका इस्तेमाल आप Exposure, Depth, Zoom, कैमरे को ऑन करने, Styles और Tone के लिए कर सकते हैं। लेफ्ट में आपको एक्शन बटन मिलता है जिसे आप साइलेंट, कैमरा, फोकस, फ्लैश लाइट आदि के लिए सेट कर सकते हैं।

iPhone 16 Review: डिस्प्ले


iPhone 16 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो कि OLED पैनल है। फोन के साथ कर्व्ड कॉर्नर और डिजाइन मिलती है। फोन के साथ डायनेमिक आईलैंड भी मिलता है जिसे पहली बार iPhone 14 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस निट्स है और इस पर फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट की कोटिंग भी है। तो डिस्प्ले पर उंगलियों के निशान बहुत कम आएंगे। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।

iPhone 16 के साथ ब्राइट और स्मूद स्क्रीन मिलती है, लेकिन 120Hz का रिफ्रेश रेट नहीं मिलता है। वैसे तो एपल का कहना है कि रिफ्रेश रेट का कोई खास मतलब नहीं है बल्कि यूजर्स एक्सपेरियंस अच्छा होना चाहिए, हालांकि रियल यूज में हाई रिफ्रेश का फर्क पड़ता है। यदि आप हाई फ्रेम वाले गेम खेलते हैं तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।

iPhone 16 Review: कैमरा


iPhone 16 में एडवांस डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक लेंस 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्स का है। कैमरे का अपर्चर f/1.6 है तो लो लाइट फोटोग्राफी का एक्सपेरियंस अच्छा रहेगा। कैमरे से आप 24 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल में एचडी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

फोन के साथ 4x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम मिलता है। नए फोन के साथ नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है जो कि सफायर क्रिस्टल ग्लास का है और मेटल फ्रेम में इसे फिट किया गया है।

कैमरे के साथ ट्रू टोन फ्लैश, फोटैनिक इंजन, डीप फ्यूजन और Smart HDR 5 और नेक्स्ट जेनरेशन फोकस का सपोर्ट है। कैमरे के साथ कई सारे फोटोग्राफिक्स स्टाइल मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप क्रिएटिव फोटोग्राफी में कर सकते हैं। कैमरे के साथ सभी तरह के स्टेबलाइजेशन मिलते हैं।

iPhone 16 के कैमरे से आप 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा सिनेमिटक वीडियो भी 4K HDR में बना सकते हैं। कैमरे के साथ दो खास फीचर वाइंड न्वाइज रिडक्शन और ऑडियो मिक्स मिलते हैं। इनकी मदद से आप वीडियो में ऑडियो की क्वालिटी को बेहतर कर सकते हैं।

यह एक तरह से न्वाइज कैंलिसेशन फीचर है। फ्रंट में 12MP मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर ƒ/1.9 है। फ्रंट कैमरे से भी 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है।

जहां तक कैमरे की परफॉरमेंस की बात है तो वास्तव में एपल ने नए फोन के कैमरे को लेकर काम किया है। फोन के साथ मिलने वाला मैक्रो फोटोग्राफी कमाल का है, जूम भी संतोषजनक है और पोट्रेट हमेशा की तरह शानदार है।

कैमरे के साथ कई सारे फिल्टर मिलते हैं जिन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं तो ऐसे में आपको फिल्टर के लिए किसी अन्य थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नए फोन के साथ पहली बार एपल ने प्रोटोग्राफिक स्टाइल दिए हैं जो कि फिल्टर जैसा ही है। कैमरे के साथ मिलने वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस iPhone 15 के मुकाबले अधिक और ब्राइट तस्वीरें क्लिक करता है।

iPhone 16 Review: परफॉरमेंस


जहां तक iPhone 16 के साथ Apple Intelligence का सवाल है तो इसका इंतजार सभी को है। अपडेट आने के बाद ही एपल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा सकेगा और तय किया जा सकेगा कि यह कितने काम का है। iPhone 16 को एक फास्ट स्मार्टफोन है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता। iPhone 16 इस रेंज में मौजूद कई सारे एंड्रॉयड फोन के मुकाबले फास्ट है। इसके साथ मिलने वाला A18 प्रोसेसर एक्स्ट्रा रैम के साथ आता है और यह A16 के मुकाबले फास्ट है।

फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। एपल का दावा है कि 6 मीटर गहरे पानी में यह फोन 30 मिनट तक रह सकता है। फोन को 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। रैम के बारे में एपल आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं देता है लेकिन कुछ बेंचमार्क रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 में 8 जीबी रैम है। डेली यूज, सोशल मीडिया और मल्टीटास्किंग में फोन आपको निराश नहीं करेगा।

iPhone 16 Review: बैटरी


iPhone 16 की बैटरी को लेकर 22 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है. आपको याद दिला दें कि iPhone 15 में यह 20 घंटे का था यानी नए फोन में 2 घंटे एक्स्ट्रा बैटरी मिलेगी। फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलती है और साथ में टाईप-सी टू टाईप-सी केबल मिलता है। एपल लगातार अपने iPhone की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग को बेहतर कर रहा है। iPhone 16 की बैटरी लाइफ निश्चित तौर पर iPhone 15 के मुकाबले बेहतर है। फ्लाइट मोड में आप दो एचडी फिल्में आराम से देख सकते हैं और उसके बाद भी बैटरी बची रहती है। यदि आप हेवी यूजर हैं तो भी बैटरी पूरे दिन चल जाती है। इसके साथ 25W MagSafe चार्जिंग मिलती है।

अब कुल मिलाकर कहें तो यदि आप iPhone के साथ कुछ नया अनुभव चाहते हैं और प्रो मॉडल को नहीं खरीद सकते हैं तो iPhone 16 आपके लिए है। यदि आप एक कॉम्पैक्ट और लेटेस्ट आईफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए है। iPhone 16 के साथ आपको नई डिजाइन, बढ़िया कैमरा, फुलडे बैटरी, फास्ट चार्जिंग और नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है। तो यदि आपको प्रो फीचर्स नहीं चाहिए तो iPhone 16 आपके लिए है। यदि आप कुछ नया नहीं चाहते हैं और ना ही फास्ट परफॉरमेंस चाहते हैं या फिर फोटोग्राफी के शौकीन नहीं हैं तो आप पुराने मॉडल को खरीद सकते हैं।

Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science