Technology, iPhone 16 series: एक अपडेट ने कर दिया तबाह, चार्ज होते ही खत्म हो रही बैटरी, अब अपडेट से है उम्मीद — INA

Table of Contents

एपल ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया था जिसके बाद से iPhone 16 series के यूजर्स खासा परेशान हैं। अपडेट के बाद iPhone 16 सीरीज के सभी आईफोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। यूजर्स इसे लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है। अब सभी यूजर्स की निगाहें नए अपडेट को लेकर है जिसके आने के बाद यह बग फिक्स हो सकता है।


iPhone 16 ने बैटरी की समस्या को लेकर Reddit, Apple सपोर्ट फोरम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें की हैं। एपल ने iPhone 16 सीरीज की बैटरी को लेकर दिनभर के बैकअप का दावा किया है लेकिन बैटरी महज कुछ ही घंटों में खत्म हो जा रही है। iPhone 16 Pro Max के यूजर्स ने भी बैटरी ड्रेन होने की शिकायत की है।


Reddit पर एक iPhone 16 Pro Max यूजर ने लिखा, “मैंने अभी-अभी iPhone 16 Pro Max लिया है और मैंने नोटिस किया कि जब फोन आइडल रहता है, तब बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है। सोते समय 3-4 घंटे के भीतर ही करीब 15-20% बैटरी चली गई, जबकि मेरे iPhone 13 Pro Max में इतनी तेजी से बैटरी नहीं गिरती थी। 

Phone 13 Pro Max सिर्फ कुछ ही प्रतिशत बैटरी खत्म होती थी, इसलिए ये बहुत खराब है। क्या किसी और को भी यही समस्या हो रही है और क्या ये iOS 18 से जुड़ा हुआ है? मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही हो, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि फोन में ऐसी समस्याएं हों।”
 


इसी तरह, एक और निराश iPhone 16 Pro यूजर ने लिखा, “मेरे पास iPhone 16 Pro है और इसकी बैटरी बहुत खराब है – ऑन-स्क्रीन टाइम में सिर्फ 5-6 घंटे चलती है और 20% पर पहुंच जाती है। इसे इस्तेमाल करते हुए एक हफ्ता हो चुका है, और कुछ भी नहीं बदला।”

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News