Technology, OpenAI: मैलवेयर बनाने के लिए हैकर्स कर रहे ChatGPT का इस्तेमाल, कंपनी ने की पुष्टि — INA
Table of Contents
ChatGPT लॉन्च होने के बाद बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हुआ और उसके बाद लगातार कई सारे एआई टूल लॉन्च हुए। एआई टूल को लेकर शुरू से ही एक्सपर्ट लोगों को आगाह कर रहे हैं कि यह विनाशाकारी है। इसका बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल हो सकता है। अब ChatGPT का गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है।
कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि हैकर्स मैलवेयर तैयार करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। उस दौरान ओपनएआई ने तो कुछ नहीं कहा था लेकिन अब कंपनी ने पुष्टि की है कि हां, हैकर्स मैलवेयर के कोड को लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं।