Technology, Pixel Laptop: पिक्सल टैब के बाद अब पिक्सल लैपटॉप, गूगल कर रहा बड़ी तैयारी — INA

Google पिक्सल फोन, ईयरबड्स और टैब तो आपने देखा ही होगा और अब आपको जल्द ही मार्केट में पिक्सल का लैपटॉप भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल लैपटॉप पर काम कर रहा है जो कि एक हाई एंड लैपटॉप होगा। Pixel लैपटॉप के साथ क्रोम ओएस और विंडोज की बजाय ChromeOS मिलेगा। पिक्सल लैपटॉप का मुकाबला लैपटॉप मार्केट में MacBook Pro और Microsoft’s Surface लैपटॉप से होगा।
प्रीमियम सेगमेंट में गूगल का कदम