Technology, Star Health Data Leak: कंपनी ने डाटा लीक की पुष्टि की, कहा- पिछले महीने हुआ था साइबर अटैक — INA

भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ ने पिछले महीने हुए साइबर अटैक की पुष्टि की है। पिछले महीने जब डाटा लीक और साइबर अटैक की खबर आई थी तो कंपनी ने किसी भी तरह के डाटा लीक से इनकार कर दिया था, हालांकि अब पुष्टि की है। 


रिपोर्ट के मुताबिक Star Health ने पुष्टि की है कि वह एक साइबर हमले का शिकार हुई, जिसके परिणामस्वरूप हैकरों ने “कुछ डाटा” अवैध रूप से एक्सेस कर लिया। कंपनी ने औपचारिक रूप से एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है और बीमा तथा साइबर सुरक्षा नियामक अधिकारियों को सूचित किया है।


बता दें कि पिछले महीने हैकर्स ने टेलीग्राम चैटबॉट्स का इस्तेमाल करके कंपनी का डाटा लीक किया। इस डाटा में ग्राहकों के मेडिकल रिपोर्ट्स भी शामिल हैं। इन डाटा को टेलीग्राम पर  चैटबॉट्स के जरिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया था।  स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, जिसकी बाजार पूंजीकरण 4 बिलियन डॉलर से अधिक है।

दो चैटबॉट की ली गई मदद


डाटा स्टार हेल्थ का डाटा दो चैटबॉट दे रहे थे। एक पीडीएफ में और दूसरा यूजर्स को एक क्लिक पर पॉलिसी नंबर, नाम और अन्य जानकारी देता था। केरल के एक अस्पताल में पॉलिसीधारक संदीप टीएस की बेटी के इलाज से संबंधित रिकॉर्ड हैकरों ने जारी किया था। इसमें सभी जानकारी के साथ 15,000 रुपये का बिल भी था। संदीप ने कहा, यह सब उन्हीं का डाटा है। चैटबॉट ने पिछले साल पॉलिसीधारक पंकज सुभाष मल्होत्रा का भी डाटा लीक किया था। 

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News