Technology, TikTok: कनाडा में टिकटॉक के कार्यालय बंद करने का आदेश; राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देकर कार्रवाई — INA

Table of Contents

कनाडा ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए चीनी टिकटॉक (TikTok) पर बड़ी कार्रवाई की। कनाडा ने देश में टिकटॉक के सभी व्यवसाय बंद करने का आदेश दिया। हालांकि, कहा गया कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो एप तक पहुंच या उनके कंटेंट बनाने की रुचि की राह में बाधा नहीं बन रही है। 

मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने एक बयान में कहा, ‘सरकार TikTok Technology Canada Inc के जरिए कनाडा में ByteDance Ltd के संचालन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।’ शैम्पेन ने कहा, ‘यह निर्णय समीक्षा के दौरान जुटाई गई जानकारी, सबूतों और कनाडा के सुरक्षा, खुफिया समुदाय और अन्य सरकारी भागीदारों की सलाह पर लिया गया है।’ 

ओटावा ने पिछले साल कनाडा में अपने व्यवसाय में निवेश और विस्तार करने की TikTok की योजना की समीक्षा शुरू की थी। ByteDance TikTok की चीनी मूल कंपनी है। कनाडाई कानून के तहत सरकार विदेशी निवेशों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित जोखिमों की समीक्षा कर सकती है। कानून सरकार को ऐसे निवेशों का विवरण सार्वजनिक करने से रोकता है। 

इस पर TikTok ने कहा कि वह इस आदेश को अदालत में चुनौती देगा। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘कनाडा में TikTok के दफ्तरों को बंद करना और सैकड़ों अच्छी तनख्वाह वाली स्थानीय नौकरियां खत्म करना किसी के भी हित में नहीं है। आज का शटडाउन आदेश बस यही करेगा। 

 

दरअसल, कनाडा में TikTok एप सरकारी डिवाइस पर प्रतिबंधित है। गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर के खतरे का हवाला देकर यह कदम उठाया गया था। TikTok और ByteDance ने मई में अमेरिकी संघीय अदालत में राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से हस्ताक्षरित एक कानून को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया था। 24 अप्रैल को हस्ताक्षरित कानून ByteDance को TikTok बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए 19 जनवरी तक का समय देता है।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News