Technology, WhatsApp: व्हाट्सएप बनने जा रहा स्नैपचैट, आ रहे हैं कई सारे फिल्टर और इफेक्ट्स — INA

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp धीरे-धीरे स्नैपचैट बनने जा रहा है। WhatsApp पिछले कुछ महीने से ऐसे फीचर्स पेश कर रहा है जो कि स्नैपचैट की तरह ही हैं और अब कंपनी एक साथ कई सारे नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है जो कि पूरी तरह से स्नैपचैट जैसे ही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी WhatsApp में कैमरा इफेक्ट देने की तैयारी कर रही है और इसकी टेस्टिंग भी चल रही है।


रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में नए अपडेट के बाद कई सारे कैमरा इफेक्ट्स मिलेंगे। इसके अलावा कई सारे फिल्टर्स भी मिलेंगे। साथ ही बैकग्राउंड के लिए भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यूजर्स के फेस के लिए भी कई सारे इफेक्ट्स और फिल्टर मिलेंगे। ये सभी फीचर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान मिलेंगे। 


WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर Android के लिए WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.24.22.10 में देखा गया है, जो वर्तमान में Play Store पर उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि यह फीचर बीटा वर्जन में दिख रहा है, लेकिन फिलहाल यह केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।


फीचर ट्रैकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स के आधार पर, इस नए फीचर को एप की प्राइवेसी सेटिंग्स से चालू या बंद किया जा सकता है। सेटिंग्स में “Allow camera effects” नाम का एक नया विकल्प दिखाई देता है, जिसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
 


जहां इस फीचर को प्राइवेसी सेटिंग्स से कंट्रोल किया जा सकता है, वहीं इसे कैमरा स्क्रीन और वीडियो कॉल इंटरफेस से भी सीधे एक्टिवेट या डिसेबल किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को इफेक्ट्स को आसानी से एक्सेस मिलेगा। फीचर ट्रैकर ने यह भी बताया है कि कैमरा इफेक्ट्स किसी भी एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल से समझौता नहीं करते हैं यानी आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News