Technology, WhatsApp Update: नए फीचर पर काम कर रहा है मेटा, अब एप में ही हो जाएगा Fact Check — INA

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद फैक्ट चेक करना आसान हो जाएगा। फैक्ट चेक के लिए आपको किसी अन्य साइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी, हालांकि यह फैक चेक सिर्फ किसी फोटो का ही होगा।

WhatsApp से ही चेक कर सकेंगे कि फोटो असली है या फर्जी


WhatsApp ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू की है, जो यूजर्स को जल्दी से उस इमेज की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा जो उन्हें किसी अन्य यूजर्स से मिली है। यह फीचर केवल कुछ टैप्स के साथ यूजर्स को इमेज का रिवर्स लुकअप करने की सुविधा देगा यानी रिवर्स इमेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप किसी फोटो की असलियत जान सकेंगे। 


फिलहाल इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप पर मैनिपुलेटेड यानी छेड़छाड़ की गई मीडिया फाइल को पहचान सकेंगे। WhatsApp के नए बीटा वर्जन 2.24.23.13 पर इस फीचर को देखा जा सकता है।


रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का नाम ‘वेब पर खोज’ इमेज लुकअप फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेट के बाद बीटा टेस्टर्स चैट में इमेज को खोलते समय मीडिया व्यूअर में नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह नया फीचर रिवर्स इमेज सर्च करता है, जो इमेज अपलोड करने के लिए यूजर्स से अनुमति मांगता है।


यह फीचर Google के रिवर्स इमेज सर्च फंक्शन पर निर्भर है और व्हाट्सएप ने यह स्पष्ट किया है कि यूजर्स की सहमति के बिना इमेज पर कोई प्रक्रिया नहीं होती। Meta द्वारा स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यह भी कहा है कि इमेज को प्रोसेसिंग के लिए भेजने से पहले, दौरान या बाद में उसे कोई एक्सेस नहीं होता। 

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News