Technology, WhatsApp Update: आ रहा है शानदार अपडेट, नंबर सेव करने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत — INA

Table of Contents

WhatsApp में फोन नंबर सेव करना शुरू से ही एक बड़ा टास्क रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत वेब वर्जन पर फोन नंबर सेव करने में होती है। आमतौर पर यदि WhatsApp का वेब वर्जन आप इस्तेमाल कर रहे हों और उसी दौरान कोई कॉन्टेक्ट नंबर भेजता है तो फोन से उसे सेव करना होता है लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।


WhatsApp ने एक नए फीचर की घोषणा की है जिसके आने के बाद आप WhatsApp के वेब वर्जन पर भी फोन नंबर सेव कर सकेंगे। WhatsApp ने इसकी जानकारी अफने ब्लॉग में दी है। नया फीचर वेब, विंडोज और लिंक्ड डिवाइस के लिए आएगा।


एक ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने बताया कि अभी तक संपर्क जोड़ने का एकमात्र तरीका उन्हें प्राथमिक डिवाइस पर सेव करना या QR कोड स्कैन करना था। आगामी फीचर्स के साथ यूजर्स किसी भी डिवाइस से ऐसा करने में सक्षम होंगे। यह बदलाव सबसे पहले WhatsApp Web और Windows पर पेश किया जाएगा और बाद में अन्य लिंक किए गए डिवाइसेस पर भी उपलब्ध होगा।


यूजर्स के पास यह विकल्प मिलेगा कि वह किसी विशेष कॉन्टेक्ट नंबर को सिर्फ WhatsApp पर सेव करना चाहता है या उसे स्मार्टफोन में भी सिंक करना चाहता है। यह फीचर एक नए एन्क्रिप्टेड स्टोरेज सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिसे Identity Proof Linked Storage (IPLS) कहा जाता है, जो Key Transparency और WhatsApp की Hardware Security Module (HSM) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। 


इसका बड़ा फायदा यह होगा कि WhatsApp पर सेव किए गए कॉन्टेक्ट्स को यूजर्स के फोन खो जाने या डिवाइस बदलने की स्थिति में पुनः प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपने व्यक्तिगत और ऑफिस WhatsApp अकाउंट्स के लिए अलग-अलग कॉन्टेक्ट लिस्ट बना या कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News