Technology, X Update: एलन मस्क ने एक्स के लिए जारी किया नया फीचर, LinkedIn से होगा मुकाबला — INA
![Technology, X Update: एलन मस्क ने एक्स के लिए जारी किया नया फीचर, LinkedIn से होगा मुकाबला — INA Technology, X Update: एलन मस्क ने एक्स के लिए जारी किया नया फीचर, LinkedIn से होगा मुकाबला — INA](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/17/x_16d3c9ef91554e76e0ca6c44d71f766d.jpeg?w=750&dpr=1.0)
Table of Contents
ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सबसे पहले इसका नाम बदलकर एक्स किया और उसके बाद से लगातार एक्स में बदलाव हो रहे हैं। एलन मस्क एक्स को एक सुपर एप बनाना चाहते हैं। सुपर एप का मतलब होता कि एक ही एप में सभी तरह के काम हो जाएं यानी यूजर्स को टिकट बुकिंग से लेकर शॉपिंग और सर्विसेज तक के लिए किसी दूसरे एप पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसी कड़ी में एक्स ने भारत के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है जिसका सीधा मुकाबला LinkedIn से है।
एक्स हायरिंग- जॉब सर्च
कैसे काम करता है नया फीचर?