Technology, xAI: एलन मस्क अलग से लॉन्च करने अपने एआई का एप, चैटजीपीटी और जेमिनी से होगा मुकाबला — INA

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने भले ही एआई क्षेत्र में देर से कदम रखा हो, लेकिन यह तेजी से इस अंतर को पाटने में लगी है। पिछले दो महीनों में इस कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फंक्शन-कॉलिंग क्षमता जोड़ी, डेवलपर्स के लिए API लॉन्च किया और अब यह एक फ्री AI मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक xAI जल्द ही OpenAI को टक्कर देने के लिए ChatGPT जैसा एक अलग चैटबॉट एप लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Grok AI को मिलेगा स्वतंत्र एप
OpenAI को टक्कर देने का उद्देश्य