Tesla Robotaxi: एलन मस्क ने टेस्ला की सुपर एडवांस कार की पहली झलक पेश की, जानें क्या हैं खूबियां #INA

Tesla CEO Elon Musk ने कंपनी की पहली Robotaxi की पहली झलक सामने रखी है. कैलिफोर्निया में आयोजित We Robot Event के दौरान एआई के फीचर्स से पैक्ड रोबोटैक्सी को सामने रख दिया है. Tesla Robotaxi के अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें दो लोगों के बैठने की जगह है. वहीं  इसमें न ही पेडल और न ही स्टीयरिंग का विकल्प​ दिया गया है. 

कार्यक्रम के दौरान रोबोटैक्सी के प्रोटो टाइप को विश्व के सामने रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कंपनी की इस रोबोटैक्सी को ybercab के नाम से जल्द लॉन्च किया जा सकता है. अभी तक टेस्ला ने इस रोबोटैक्सी की कीमत को डिसकलोज नहीं किया है. इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मगर एक अनुमान के अनुसार, इस रोबोटैक्सी के दाम 30 हजार डॉलर यानी करीब 25 लाख रुपये हो सकते हैं. 

2027 से पहले इसका प्रोडक्टशन शुरू कर देगी टेस्ला

Elon Musk का कहना है ​कि टेस्ला कंपनी 2027 से पहले इसका प्रोडक्टशन शुरू कर देगी. Tesla Robotaxi के संग ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन को भी सामने लाया गया. इस रोबोवेन की खासियत यह होगी कि इस वेन में एक साथ 20 लोग सफर तय कर सकेंगे. इस वैन में लोगों के साथ सामान रखने की भी जगह दी गई है. 

रोबोटैक्सी को भी चार्ज करने के लिए प्लग की आवश्यकता नहीं होगी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोबोटैक्सी की रनिंग कास्ट भी निकाली गई है. यह 20 सेंट प्रति माइल  यानी 1.6 किलोमीटर की दाम करीब 16 रुपये हो सकती है. आप जिस तरह से फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होती है. उसी तरह इस रोबोटैक्सी को भी चार्ज करने को लेकर प्लग की  आवश्यकता नहीं होगी. ये साइबरकैब वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के संग सामने आई है. 

ये एक फुली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार होगी. इसमें सिर्फ आपको बैठना होगा. इसमें न ही ब्रेक और न ही स्टीयरिंग मिलेगी. कार का लुक भी बाहर से काफी बेहतरीन होगा. कार का केबिन काफी कॉम्पैक्ट होने वाला है. इसमें दो लोगों के बैठने का स्पेस होगा. वहीं समान रखने की अच्छी जगह भी होगी. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News