Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ 24 अक्टूबर की तारीख, एक ही दिन में गिरे 30 विकेट #INA

IND vs NZ 2nd Test Pune: टेस्ट क्रिकेट के लिए 24 अक्टूबर 2024 की तारीख बेहद खास रही. पुणे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों की फिरकी का जादू देखने को मिला. आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट हासिल किए और टीम को 259 रनों पर समेट दिया. भारतीय सरजमीं पर छठी बार ऐसा हुआ जब टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए हों. आर अश्विन ने (R Ashwin) 3 विकेट चटकाए तो वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने लगातार 7 विकेट अपने नाम किए.

पाकिस्तान में भी दिखा स्पिनरों का जलवा

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज से रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में भी स्पिनरों का बोलबोला रहा. पाकिस्तान के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के सभी 10 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार है जब पाकिस्तानी स्पिनरों ने किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाए हों.  इंग्लैंड की पहली पारी 267 रन पर सिमटने के बाद पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 के नुकसान पर 73 रन बना लिया है. यहां भी स्पिनरों का ही जलवा रहा. जैक लीच और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट चटकाए. जबकि पेसर गस एटकिंसन को एक सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को चटाई धूल

वहीं आज के तीसरा टेस्ट बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच खेला गया. हालांकि ये मैच का आखिरी दिन था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. मैच के पांचवे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 307 रनों पर सिमट गई. कगिसो रबाडा ने 2 और वियान मुल्डर ने एक बल्लेबाज को आउट. जिसके बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीका के तीनों विकेट बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने हासिल किए. इस तरह एक ही दिन में 3 टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें से 25 विकेट अकेले स्पिनरों ने अपने नाम किए. 

यह भी पढ़ें:  Video: ‘मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है…’, ऋषभ पंत की सलाह वाशिंगटन सुंदर को पड़ गई भारी

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: पुणे टेस्ट में 59 साल बाद दिखा ये अद्भुत नजारा, 3 खिलाड़ियों ने मिलकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs GER Hockey: भारत ने लिया ओलंपिक हार का बदला, लेकिन जीतने के बावजूद इस वजह से नहीं मिली ट्रॉफी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science