SSB द्वारा आमगाछी में आयोजित ब्यूटीपार्लर मैंनेजमेंट प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन हुआ।
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया सशस्त्र सीमा बल 52भी वाहिनी, अररिया (बिहार) कल्याण कार्यक्रम पार्लर प्रशिक्षण एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया मुख्यालय द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2024-25 के तहत सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत आमगाछी पंचायत सरकार भवन परिसर में ब्यूटीपार्लर मैंनेजमेंट प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का समापन मंगलवार को किया गया। बताते चले कि इस ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के 80 महिलाओं को 18 दिवसीय प्रशिक्षण रमा फाउंडेशन फारबिसगंज द्वारा एसएसबी 52वीं वाहिनी के देखरेख में दी गई। ट्रेनर बबिता देवी तथा कोर्स कॉर्डिनेटर के रूप में वैष्णवी कुमारी शामिल रहे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ाने, व्यक्तित्व का विकास करने तथा स्वरोजगार अपनाने पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि अररिया से आए कमाडेंट महेंद्र प्रताप, उपकमाडेंट आनंद प्रकाश यादव तथा जोशी सागर प्रदीप के हाथों प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। अधिकारियों ने सभी प्रशिक्षुओ को एक टूल किट तथा प्रमाणपत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम से पूर्व एसएसबी जवानों द्वारा मुख्य अतिथि कमाडेंट व उपकमाडेंट को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कमांडेट महेंद्र प्रताप ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु स्वावलंबी बनाना हैं। ताकि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवतियां अपने पैरों पर खड़ा हो सके। रोजगार हेतु पलायन न कर, अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से कर सके। क्योंकि राष्ट्रविरोधी तत्व युवाओं को गुमराह करते हैं। इससे हमारे देश के युवा राष्ट्रविरोधी चंगुल में नही फसेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में युवाओं जिनको पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता है, उनके लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।