दिल्ली के ब्लॉगर का शव हरियाणा की नहर में मिला:पानीपत में लिव इन पार्टनर के साथ कूदी थी, युवक बाहर निकल आया था- INA NEWS

पानीपत में नहर में कूदने वाली दिल्ली की 25 वर्षीय ब्लॉगर श्रुतिका का शव सोनीपत के खुबडू झाल में मिला है। लड़की झगड़े के बाद अपने लिव-इन पार्टनर के साथ नहर में कूद गई थी। लेकिन लड़का तुरंत बाहर आ गया और लड़की पानी में डूब गई। लड़की बुधवार 5 फरवरी की रात को पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने आई थी। उसके पार्टनर ने पुलिस को सफाई दी है कि वह उसे बचाने के लिए नहर में कूदा था। वे दोनों सात महीने से दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लड़की की मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने अपने तौर पर पता लगाया मॉडल टाउन थाने में दर्ज शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया कि बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। 5 फरवरी को श्रुतिका यह कहकर घर से निकली थी कि वह संजीत से मिलने जा रही है। उस रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने मोबाइल पर अपने परिजनों से चैटिंग की। जिसमें उसने लिखा कि संजीत के साथ दो और लड़के हैं। संजीत से कहासुनी हो गई है। संजीत ने उसकी दी हुई अंगूठी बेच दी है। 6 फरवरी को जब श्रुतिका ने उस नंबर पर कॉल किया जिस पर उसने खाना मंगवाया था तो वह एक होटल से कनेक्ट हुआ। जहां एक व्यक्ति ने बताया कि आपकी बेटी नहर में कूद गई है। उसके बाद परिजनों ने पुलिस से भी जानकारी ली। परिवार ने कहा- पार्टनर ने पहले भी दिल्ली में की थी हाथापाई मां शालिनी ने आरोप लगाया है कि संजीत मान बेटी श्रुतिका को मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई हुई थी। संजीत से तंग आकर श्रुतिका नहर में कूदने निकल गई थी। होटल स्टाफ ने उसे रोका। तभी संजीत भी मौके पर आ गया। बाद में जब दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका बाहर नहीं आ सकी।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News