नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, 180 साल पुराना है इसका इतिहास #INA

Noori Masjid Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्थित 180 साल पुराने नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर चला. इस कार्रवाई में बुलडोजर ने मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया. मौके पर किसी प्रकार की भी अनहोनी या हिंसक झड़प का रोकने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. इस कार्रवाई को लेकर 25000 लोगों को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है और मस्जिद के 500 मीटर के एरियो को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
क्यों चला मस्जिद पर बुलडोजर
दरअसल, फतेहरपुर के बिंदकी से बांदा-बहराइच हाईवे को चौड़ा किया जाना है. वहीं, जब हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान पाया गया कि नूरी मस्जिद का कुछ हिस्सा अवैध जमीन पर बनाया गया है. जिसके बाद मस्जिद कमेटी को पीडब्लूडी ने 17 अगस्त को नोटिस भेजा.
मस्जिद कमिटी को मिला 1 महीने का समय
PWD की नोटिस के बाद मस्जिद कमिटी ने 1 महीने का समय मांगा, लेकिन 1 महीने बाद भी अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए यह कार्रवाई की जा रही है. सुबह 8 बजे से ही बुलडोजर के साथ प्रशासनिक टीम पहुंच गई और अतिक्रमण का काम शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज होई कोर्ट में सुनवाई, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
180 साल पुराना है मस्जिद का इतिहास
यह मस्जिद 1839 में बनी थी. मस्जिद कमिटी के सदस्यों ने अवैध निर्माण को हटाने की जगह हाई कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर याचिका दायर कर दी. पहले इस मामले में 6 दिसंबर को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन बाद में सुनवाई टल गई और 13 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई की तारीख तय की गई.
सड़क चौड़ा करने के लिए हटाया गया अवैध कब्जा
वहीं, मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को लेकर दावा किया है कि यह ASI की धरोहर की लिस्ट में शामिल है. मस्जिद के एक भी हिस्से को गिराने से क्षति पहुंचेगी. वहीं, मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि बहराइच-बांदा मार्ग (एसएच-13) को चौड़ा किया जाना है. इसलिए मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.