देश – मंत्री की सुरक्षा में चल रही कार दुर्घटना का शिकार, ट्रैक्टर से जा टकराई, जवान घायल #INA

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की सुरक्षा चल रही कार दुर्घटना का शिकार हो गई. जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के करीब मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी, जिसमें सीआरपीएफ के जावन मौजूद थे, ये एक ट्रैक्टर से जा टकराई. 

CRPF के दो जवानों के सिर और हाथ में चोट आई

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए. बोलेरो चालक नीरज को भी चोट लगी है. मंत्री नन्दी ने घायलों को अपनी गाड़ी ले जाकर जनपद बस्ती स्थित श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे. यहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया  जा रहा है. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर और हाथ में चोट आई.

ये भी पढ़ें: Cyclonic Storm Fengal: दक्षिणी राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा फेंगल तूफान, सहमे लोग! जानिए- 10 बड़े अपडेट

इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल एसपी बस्ती और सीओ सिटी अस्पताल में पहुंचे. बस्ती के श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. इसके बाद मंत्री नन्दी घायल जवानों को लेकर मेदांता लखनऊ की ओर रवाना हो गए. 

हादसे में बचे मंत्री नन्दी

इस कार में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर में घुसा, उस समय वह फॉर्च्यूनर में सवार थे. वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई. ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई. इस दौरान गनीमत यह रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई. ऐसा न होता तो मंत्री बड़े हादसे का शिकार हो जाते.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News