देश – अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थ केयर कंपनी के CEO की गोली मारकर हत्या, न्यूयॉर्क में दिया वारदात को अंजाम #INA

US Shooting News: अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है. जिनमें कई बेगुनाहों की मौत हो जाती है. दुनिया के सबसे बड़े देश में इस तरह की घटनाएं आम बात सी हो गई हैं. अब अमेरिकी की सबसे बड़ी हेल्थ केयर कंपनी के कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ की गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं में से एक, यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ को बुधवार सुबह मिडटाउन मैनहट्टन में गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने उनके सीने में गोली मारी, जिसेस उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

न्यूयॉर्क में सुबह पौने सात बजे मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ 50 वर्षीय ब्रायन थॉम्पसन को बुधवार सुबह 6:45 बजे के बाद 1335 सिक्स्थ एवेन्यू, न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन के पास गोली मार दी गई. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.  आनन फानन में उन्हें माउंट सिनाई वेस्ट ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार लाने के लिए लड़की ने काट ली अपनी नस! खुद को बताया उनकी पत्नी, किया खूब हंगामा

हमलावर की तलाश जारी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीईओ को गोली मारने के बाद बंदूकधारी हमलावर फरार हो गया. जिसकी तलातार तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर सिक्स्थ एवेन्यू के साथ पूर्व की ओर भाग गया. उसने क्रीम कलर की जैकेट, काला फेस मास्क और ग्रे बैकपैक पहना हुआ था. पुलिस का कहना है कि हमले में थॉम्पसन को निशाना बनाया गया था, जो न्यूयॉर्क शहर में कंपनी के वार्षिक निवेशक सम्मेलन के दौरान हुआ था.

ये भी पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश

वार्षिक सम्मेलन के लिए जा रहे थे थॉम्पसन

उनके परिचितों के मुताबिक, थॉम्पसन वार्षिक सम्मेलन की तैयारी के लिए जल्दी आ गए थे. बंदूकधारी को स्पष्ट रूप से पता था कि थॉम्पसन किस दरवाजे से प्रवेश करने वाले हैं और उसने महज कुछ फीट की दूरी से उन्हें कई बार गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Sukhbir Badal पर हमला… पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में था हमलावर? आखिर कहां तक जुड़े साजिश के तार

लोगों ने बताया कि बंदूकधारी साइकिल से आया था और फरार होने के लिए उसने साइकिल का ही इस्तेमाल किया. बता दें कि थॉम्पसन को अप्रैल 2021 में यूनाइटेडहेल्थकेयर के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया था, जो बड़े यूनाइटेडहेल्थ समूह की एक इकाई का नेतृत्व कर रहा था. वह मिनेसोटा के रहने वाले थे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News