देश – BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में आए Khan Sir, कह दी बड़ी बात #INA
Khan Sir Came to Support BPSC Candidates: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) में नॉर्मलाइजेशन को लागू करने का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर 4 दिसंबर को छात्र संघ नेता ने बीपीएससी छात्रों से पटना में एकत्रित होने को कहा था. 6 दिसंबर को भारी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी भारी संख्या में इकट्ठा हुए और नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग करने लगे.
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आए खान सर
इसे लेकर छात्रों ने बेली रोड को जाम भी कर दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल भी हो गए. वहीं, अब छात्रों के समर्थन में देश-विदेश में फेमस खान सर आ गए हैं. खान सर छात्रों को सपोर्ट करने के लिए गर्दनीबाग पहुंचे, जहां एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं और तब तक छात्रों के साथ हैं, जब तक नॉर्मलाइजेशन को खत्म नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें- UP: अब ले लो भईया, 23 लाख में ‘राजधानी’ में घर, नहीं मिलेगा ऐसा मौका
अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन को बताया भविष्य के साथ खिलवाड़
अभ्यर्थियों ने पहले ही यह कह दिया है कि वह आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक विभाग लिखित रूप से नॉर्मलाइजेशन को वापस नहीं लेता. छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन से परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाएगी, जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
‘नॉर्मलाइजेशन’ का क्यों हो रहा है विरोध
बीपीएससी छात्र नॉर्मलाइजेशन का क्यों विरोध कर रहे हैं. हम इसे पहले समझते हैं. दरअसल, नॉर्मलाइजेशन को किस्मत से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे किसी छात्र को फायदा हो सकता है तो किसी छात्र को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अगर विभाग एक शिफ्ट में परीक्षा लेता है और उस शिफ्ट में शामिल अभ्यर्थी कम सवालों का जवाब देते हैं, तो इसे टफ माना जाएगा. वहीं, दूसरी शिफ्ट में शामिल औसतन छात्र ज्यादा सवालों का जवाब देते हैं तो उसे आसान माना जाएगा. ऐसी परिस्थिति में नॉर्मलाइजेशन से टफ शिफ्ट वालों को फायदा होगा. इसलिए अभ्यर्थी ‘वन डे वन शिफ्ट’ की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि विभाग दो शिफ्टों में परीक्षा ले ही ना. इससे नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.