देश – ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर आया बड़ा अपडेट, युवाओं की होने वाली है चांदी; भारत ने चीन को पछाड़ा #INA

दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. खासकर ग्रामीण इलाकों में एंट्री लेवल टू-व्हीलर मेकर्स की बढ़ती पहुंच के कारण ऐसा हुआ है. भारत ने इसी वजह से 2023 में चीन से भी अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की. साल 2023 में भारत ने 1.71 करोड़ दोपहिए वाहन बेचे तो चीन में महज 1.66 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई. यह सरकारी आंकड़े हैं, जिसे हाल ही में SIAM ने जारी किए हैं. 

पीएलआई स्कीम का काफी लाभ

भारत सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. 15 सितंबर 2021 को उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने पीएलआई योजना शुरू की. योजना में 25,938 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. योजन का उद्देश्य है कि अडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (AAT) प्रोडक्ट्स का देश में ही निर्माण बढ़ाना है. सरकार ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश को आकर्षित करना चाहती है. केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के अनुसार, टू-व्हीलर पांच कंपनियों को योजना के तहत 26 नवंबर तक मंजूरी दी जा चुकी है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Metro के यात्रियों को आज करना पड़ेगा ट्रेन का लंबा इंतजार, लेट होने और लंबी कतारों से बचने के लिए करें ये काम

सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. योजना 15 मार्च को शुरू की गई थी. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों को इस योजना से फायदा होगा. योजना के तहत, मंजूरी पाने वाले निर्माता 15 फीसद कम सीमा शुल्क पर पूरी तरह से तैयार गाड़ियां आयात कर पाएंगे. सरकार की योजना से इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार बनाने के प्लांट बनाने में मदद की जाएगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  एक बार फिर दुनिया में बजा भारत का डंका, रूसी राष्ट्ररपति ने पीएम मोदी के तरीफ में पढ़े कसीदे

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के डेवलप होने की उम्मीद 

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि 28 नवंबर तर पीएलआई ऑटो योजना के तहत 82 आवेदकों को मंजूरी मिल गई है. इन आवेदकों के पास पूरे भारत में कई मैन्यूफैक्चरिंग सुविधाएं और इंजीनियरिंग रिसर्च और डिजाइन यूनिट हैं. इन सभी प्रयासों की मदद से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से विकास होने की उम्मीद है. सरकार इन योजनाओं से नौकरियों के अवसर को भी बढ़ाएगी. अर्थव्यवस्था को इससे मजबूती मिलेगी.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- भाजपा ने सभी कयासों पर फेर दिया पानी, आज यह दिग्गज नेता लेगा सीएम पद की शपथ, नाम के ऐलान से सभी रह गए दंग


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science